पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा के समर्थन में दिल्ली के डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने आज दोपहर 12 बजे से कल यानी मंगलवार सुबह 6 बजे तक हड़ताल का ऐलान किया है. इस दौरान कैजुअल्टी, आईसीयू और लेबर रूम सहित आपातकालीन सेवाएं चलती रहेंगी.
आईएमए ने सोमवार को ओपीडी बंद कर दिल्ली स्थित अपने मुख्य कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है. आइएमए के आह्वान को दिल्ली के 41 अस्पतालों के चिकित्सकों ने अपना समर्थन दिया है. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी.
कई अस्पतालों के समर्थन के बाद सेठ हॉस्पिटल, यूनिटी हॉस्पिटल, जैनाब हॉस्पिटल, ट्रिस्टॉन किडनी हॉस्पिटल, निर्मल हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, किरण हॉस्पिटल, वीनस हॉस्पिटल, एप्पल हॉस्पिटल, आइकन हॉस्पिटल, सोच इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ, ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी हॉस्पिटल, बैंकर्स हर्ट इंस्टिट्यूट, स्पाइन हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल एंड आईसीयू, यूनिक हॉस्पिटल की ओपीडी बंद रहेंगी.
इसके अलावा लव एंड केयर हॉस्पिटल, बाप्स प्रमुख स्वामी हॉस्पिटल, सनशाइन ग्लोबल हॉस्पिटल, बन्सारी हॉस्पिटल, ग्रीन लीफ हॉस्पिटल, ट्रिस्टर हॉस्पिटल, उधना हॉस्पिटल, रतनदीप कैंसर सेंटर, लोखात सार्वजनिक हॉस्पिटल, शिवम हॉस्पिटल, स्पार्कल हॉस्पिटल, आईएनएस हॉस्पिटल, साईं ज्योति हॉस्पिटल, अर्जव हॉस्पिटल, आदित्य हॉस्पिटल, श्री प्राणनाथ मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, आशुतोष हॉस्पिटल, साईं मेडिकल हॉस्पिटल, अमीना सार्वजनिक हॉस्पिटल, संजीवनी मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, फीमेल फर्स्ट हॉस्पिटल, भारत कैंसर इंस्टिट्यूट, परम एनआईसीयू एंड चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, आशीर्वाद हॉस्पिटल की भी ओपीडी बंद रहेगी. ये ओपीडी सोमवार सुबह 6 बजे से ही बंद है.
बता दें कि 10 जून को नील रत्न सरकार मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने मौके पर मौजूद डॉक्टरों को गालियां दीं. इसपर डॉक्टरों ने परिजनों के माफी न मांगने तक प्रमाणपत्र नहीं देने की बात कही. इस मामले में फिर हिंसा भड़क गई, कुछ देर बाद हथियारों के साथ भीड़ ने हॉस्टल में हमला कर दिया.
इसमें दो जूनियर डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हुए जबकि कई और को भी चोटें आईं. इस पूरे मामले पर ममता बनर्जी ने हड़ताल वाले डॉक्टरों की निंदा की तो मामला तूल पकड़ता गया.हालांकि सोमवार दोपहर को पश्चिम बंगाल के डॉक्टर ममता बनर्जी से मुलाकात करने वाले हैं.