चिलचिलाती गर्मी के बीच आने वाले कुछ दिनों में दिल्लीवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि दिल्ली को टिहरी डैम से मिलने वाले पानी में यूपी सिंचाई विभाग ने काफी कटौती कर दी है.
टिहरी डैम के जलस्तर में काफी कमी आ गई है. यही नहीं यूपी के सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव दीपक सिंघल ने दिल्ली सरकार को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्हें इस समस्या से अवगत करवाते हुए आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली को टिहरी डैम से होने वाली वाटर सप्लाई को रोकने की बात कही गई है.
यूपी के सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव ने भी कहा कि यूपी मे सूखे जैसे हालात होने के कारण यूपी को खुद की जरुरतें पूरी करने मे दिक्कत हो रही है. फिलहाल दिल्ली सरकार ने इस बाबत यूपी सरकार को अभी तक कोई भी जबाब नही दिया है.
इसलिए कम हुआ टिहरी में पानी
भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम टीएचडीसी (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कार्पोरेशन इण्डिया लिमिटेड) की टिहरी झील के जल स्तर में जो कमी जून में देखी जाती थी इस वर्ष वह अप्रैल माह में देखी गई है. टिहरी झील के जल स्तर में भारी कमी को देखते हुए दो माह पूर्व ही टीएचडीसी ने ग्लेशियरो व पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले जल को स्टोर करना शुरू कर दिया है, पूर्व में टीएचडीसी की झील में जो जल जमा होता था, उसमें से भी कुछ पानी नहर में छोड दिया जाता था, लेकिन इस वर्ष पहाड़ी क्षेत्रों में हुई कम बर्फबारी व बरसात का सीधा असर झील के स्टोरेज क्षमता पर पडा है.
साथ ही उत्तराखंड में अर्धकुम्भ मेले के दौरान भी गंगा स्नान में व्यवधान पैदा न हो इसके लिए भी समय-समय पर झील से पानी छोड़ा जाता रहा, जिससे झील का जल स्तर सामान्य से काफी कम हो गया.