scorecardresearch
 

गाजियाबाद के होटल में मिली इंजीनियर की लाश

उत्तराखंड सरकार के साथ काम कर रहा 28 वर्षीय एक सिविल इंजीनियर रहस्यमय परिस्थितियों में कौशांबी में स्थित अपने होटल के कमरे में मृत पाया गया.

Advertisement
X

उत्तराखंड सरकार के साथ काम कर रहा 28 वर्षीय एक सिविल इंजीनियर रहस्यमय परिस्थितियों में कौशांबी में स्थित अपने होटल के कमरे में मृत पाया गया.

पुलिस ने बताया कि दिनेश कुमार, राज्य लोक निर्माण विभाग के साथ काम कर रहा था.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सुबह नौ बजे एक महिला होटल पहुंची और उसने कर्मचारियों को कहा कि वह (दिनेश) उसका फोन नहीं उठा रहा. कर्मचारी ने तब कमरे का फोन मिलाया लेकिन तब भी उसने फोन नहीं उठाया.’

उन्होंने बताया, ‘इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने मास्टर चाबी की मदद से दिनेश के कमरे का ताला खोला और बेहोश अवस्था में उसे बिस्तर पर पड़ा पाया. उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.’

चिकित्सकों को संदेह है कि दिल का दौरा पड़ने से दिनेश की मृत्यु हुई है. अधिकारियों ने कहा कि उसके गाजियाबाद आने के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
Advertisement