scorecardresearch
 

UPSC एग्जाम के चलते रविवार सुबह 6 बजे से शुरू होगी मेट्रो सेवा

यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स की परीक्षा दो श‍िफ्ट में होगी. पहली श‍िफ्ट सुबह 9:30 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो)
दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो)

दिल्ली मेट्रो सर्विस फेस 3 सेक्शन इस रविवार सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगी. प्रत्येक रविवार मेट्रो के फेस 3 पर 8 बजे से मेट्रो चलनी शुरू होती है, लेकिन इस रविवार यह जल्दी शुरू होगी. यह फैसला सिविल सर्विस (प्रीलिम्स) परीक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है. रविवार को यूपीएससी द्वारा प्रीलिम्स का एग्जाम आयोजित किया जा रहा है.

फेस 3 लाइन-

दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल (नया बस अड्डा)

झांगीरपुरी-समयपुर बादली

नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी

मुंडका-ब्रिगेडियर होशियार सिंह

बदरपुर बॉर्डर-राजा नहर सिंह (बल्लभगढ़)

मजलिस पार्क-मयूर विहार पॉकेट-1

त्रिलोकपुरी संजय लेक-शिव विहार

जनकपुरी वेस्ट-बोटेनिकल गार्डन

यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 22 मई को एडमिट कार्ड जारी हो गए थे. यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स की परीक्षा दो श‍िफ्ट में होगी. पहली श‍िफ्ट सुबह 9:30 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी. बता दें कि परीक्षा से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में एंट्री बंद कर दी जाएगी.  इस परीक्षा के माध्यम से आईएएस, आईएफएस और आईपीएस पदों पर अभ्यर्थ‍ियों का चयन किया जाएगा.

Advertisement

यूपीएससी की परीक्षा में एनसीईआरटी के किताबों से कक्षा 6 से 12वीं तक के सवाल पूछे जाते हैं. इसलिए इन किताबों को एक बार जरूर पढ़ लें. इसके अलावा आइए जानें कुछ और स्मार्ट टिप्स.

ये हैं 10 स्मार्ट टिप्स

1. रोज अखबार पढ़ें. इससे आप करंट अफेयर्स से परिचित रहेंगे. इसके अलावा आप करंट अफेयर्स के मैगजीन भी पढ़ सकते हैं.

2. अपने यूपीएससी सेलेबस को लेकर कंफर्म रहें. आईएएस की परीक्षा के लिए किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे इसके लिए पिछली साल के पेपर्स को देखें.

3. सैंपल सेट हल करें और ऑनलाइन या ऑफलाइन टेस्ट सीरीज अटेंप्ट करें. इससे आपको परीक्षा पैटर्न का थोड़ा बहुत आइडिया मिल जाएगा.

4. रिवीजन करना ना भूलें. जिन चैप्टर्स में आपको डाउट है उनका अभ्यास करें.

5.  शॉर्ट नोट्स तैयार करें. इस तरह के री-राइटिंग से आपको मदद मिलेगी.

6.   जरूरी सरकारी रिसोर्सेज जैसे किताब या फिर वेबसाइट्स पढ़ें. आप pib, prs जैसे सरकारी वेबसाइट्स और सरकारी टेलीविजन चैनल्स जैसे राज्यसभा डिबेट, दूरदर्शन देख सकते हैं.

7.  अपने साथियों के साथ यूपीएससी परीक्षा के सिलेबस से जुड़े विषयों पर डिस्कश करें. इससे आपकी ज्ञान क्षमता बढ़ेगी.

8.  सोशल मीडिया दुनिया से जुड़ने का अच्छा प्लेटफॉर्म है. लेकिन अगर इसका गलत इस्तेमाल किया जाए तो यह आपके लिए नुकसानदेह है, पर इसके सदुपयोग से आप देश-दुनिया की बहुत सी बातों को जान सकते हैं.

Advertisement

9. परीक्षा के लिए खुद की तैयारी को परखना जरूरी है. इसके लिए आप मॉक टेस्ट सीरीज जॉइन कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement