UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने दिल्ले के ओल्ड राजेंद्र नगर में सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने देर रात तक अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. ये सभी परीक्षा के लिए एक और अतिरिक्त प्रयास (Attempt) की मांग कर रहे हैं. इनका कहना है कि कोरोना काल के दौरान परीक्षा नहीं दे पाने के कारण उन्होंने प्रयास खो दिए, क्योंकि तब ये लोग लॉकडाउन के चलते तैयारी नहीं कर सके. अन्य परीक्षाओं के लिए भी अतिरिक्त समय दिया गया है.
Delhi | UPSC aspirants held a protest in Old Rajinder Nagar area demanding an extra attempt for the exam.
— ANI (@ANI) December 20, 2022
"We lost attempts amid Covid as we couldn't prepare that's why we want extra attempts. These extra attempts were given to students appearing for other exams", they say. pic.twitter.com/DuNlacSwke
बता दें कि अभ्यर्थी पिछले साल से ही अपनी कई मांगों को लेकर बार बार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें बड़ी संख्या में ओल्ड राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर, मुनिरका समेत अन्य जगहों पर रहकर तैयारी कर रहे छात्र शामिल हुए.
छात्रों का कहना है कि कोरोना के चलते बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने अपनी समस्या को लेकर 100 से अधिक सांसदों से भी संपर्क किया था, उन्होंने हमारी समस्याओं पर संज्ञान लिया. इस मामले के लिए गठित समिति की रिपोर्ट में भी हमें अवसर देने की बात कही गई है. बावजूद इसके अब तक इस पर अमल नहीं किया गया है.