राजधानी दिल्ली में रविवार दोपहर आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस के मुख्यालय के ठीक सामने युवकों के एक ग्रुप ने डीटीसी बस में जमकर गुंडागर्दी की. युवकों ने कंडक्टर को पीटा और बस में पत्थरबाजी की. जिससे बस मे
सवार कई यात्री घायल हो गए.
बस यात्री के अनुसार बस में कुछ युवाओं का एक ग्रुप महिलाओं और लड़कियों के साथ बदतमीजी कर रहा था. कंडक्टर ने विरोध किया तो उन लोगों ने कंडक्टर को जमकर पीटा. कुछ दूसरे लोगों ने जब इस बात का विरोध किया तो उन लोगों ने बस से उतरकर बस पर जमकर पत्थरबाजी की. जिससे बस के शीशे चकनाचूर हो गए और कांच लगने से कई यात्री घायल हो गए.
हैरानी की बात ये है कि इतना सब कुछ पुलिस मुख्यालय के सामने होता रहा और पुलिस को कॉल करने के बाद भी समय पर पुलिस नहीं पहुंची.