scorecardresearch
 

जामा मस्जिद में 4 करोड़ रुपये के बिजली बिल वक्‍फ बोर्ड देगा

जामा मस्जिद का बिजली का बकाया बिल भरने के लिए आखिरकार वक्फ बोर्ड तैयार हो गया है. हालांकि उसने किस्तों में बिल भरने की छूट मांगी है. मस्जिद का 4 करोड़ 16 लाख का बिल बकाया है.

Advertisement
X
जामा मस्जिद
जामा मस्जिद

जामा मस्जिद का बिजली का बकाया बिल भरने के लिए आखिरकार वक्फ बोर्ड तैयार हो गया है. हालांकि उसने किस्तों में बिल भरने की छूट मांगी है. मस्जिद का 4 करोड़ 16 लाख का बिल बकाया है.

बिजली कंपनी का कहना है कि सालों से बिल नहीं भरा गया है. इमाम बुखारी का कहना था कि चूंकि मस्जिद वक्‍फ की सम्पत्ति है इसलिए बिल वही भरेगा, जबकि वक्‍फ बोर्ड के अध्यक्ष मतीन अहमद के मुताबिक 1977 से ही जामा मस्जिद पर बुखारी परिवार का कब्जा है तो बिजली के बकाया बिल वही भरेंगे.

बुखारी का कहना था कि अगर वक्‍फ बोर्ड यह सम्पत्ति उनके नाम कर दे तो वे पानी और बिजली के बिल भरने को तैयार हैं. लेकिन आखिरकार वक्फ बोर्ड बिल भरने को तैयार हो गया है.

Advertisement
Advertisement