scorecardresearch
 

देश में आपातकाल लागू होने के कारण मैं राजनीति में आया: नितिन गडकरी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो देश में लगाए गए आपातकाल के खिलाफ दो सालों तक किए संघर्ष को नहीं भूलेंगे. इस दौरान उन्होंने अपने राजनीति में आने की पीछे की वजह का खुलासा किया है.

Advertisement
X
BJP नेता नितिन गडकरी. (फाइल फोटो)
BJP नेता नितिन गडकरी. (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उन्हें अपने राजनीति में आने की पीछे की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि देश में आपातकाल लागू होने की वजह से मैं राजनीति में आया हूं.

दरअसल, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो देश में लगाए गए आपातकाल के खिलाफ दो सालों तक किए संघर्ष को नहीं भूलेंगे. इस दौरान उनके परिवार के कई सदस्यों को भी जेल भेज दिया गया था और मेरे राजनीति में आने की वजह भी देश में आपातकाल लागू होना ही था.

नानाजी देशमुख की बातचीत को किया याद

उन्होंने अपने संबोधन में आगे आरएसएस के दिग्गज नेता नानाजी देशमुख और अखबार कारोबारी के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, 'रामनाथ गोयनका ने लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बरकरार रखी और अपना संघर्ष जारी रखा, लेकिन उन्हें भी आपातकाल का विरोध करने की कीमत चुकानी पड़ी थी. उनके साथ-साथ कई लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी.

Advertisement

नागपुर से सांसद हैं नितिन गडकरी

आपको बता दें कि नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. वह इस सीट से 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल कर चुके हैं. अब बीजेपी ने उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भी नागपुर सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

नितिन गडकरी ने भाजपा की छात्र विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र नेता के रूप में की है. इसके बाद उन्होंने भाजपा की युवा मोर्चा में शामिल हो गए. वह साल 2009 से 2012 तक बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement