देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर जाने के बाद शुक्रवार को कुछ इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम हो लग गया. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जलभराव के कारण धौला कुआं से महिपालपुर की ओर जाने वाले एनएच-48 पर यातायात प्रभावित हुआ है.
कई इलाकों में भारी जाम
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 'सैनिक फार्म और साकेत मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव के कारण एमबी रोड पर दोनों तरफ के रास्तों पर यातायात प्रभावित है. वहीं मदनपुर खादर लाल बत्ती के पास जलभराव के कारण आश्रम से बदरपुर की ओर जाने वाले कैरिजवे पर ट्रैफिक प्रभावित है.'
पीडब्ल्यूडी के मुताबिक, उन्हें जलभराव से जुड़ी 85 शिकायतें मिलीं हैं. मुंडका में अभी भी जलभराव है और इसे हटाने का काम जारी है. सभी अंडरपास और सबवे यातायात के लिए खुले हैं. पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि पेड़ गिरने के संबंध में पीडब्ल्यूडी को 13 शिकायतें मिली हैं.
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
पुलिस ने बारिश की वजह से जाम की स्थिति को लेकर लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें कहा गया है कि मुंडका में जलभराव के कारण, टिकरी बॉर्डर से पीरागढ़ी तक और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे पर रोहतक रोड तक ट्रैफिक जाम है.
यात्रियों को मुंडका से बचने और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है. बहादुरगढ़ से पीरागढ़ी आने वाले वाहन चालकों से कहा गया है कि वो पीरागढ़ी पहुंचने के लिए झारोधा-नजफगढ़ मार्ग या यूईआर-III और फिर नजफगढ़-नांगलोई मार्ग का उपयोग करें.
एमसीडी को मिली कई शिकायतें
एमसीडी के मुताबिक, लगातार बारिश के बाद उन्हें जलभराव की 29 और पेड़ काटने की 15 शिकायतें मिलीं हैं. यात्रियों ने कहा बताया कि दिल्ली गुड़गांव रोड पर महिपालपुर के पास, बेहरा एन्क्लेव, पश्चिम विहार, पटेल नगर चौराहे पर, संगम विहार से बदरपुर की ओर, अरबिंदो मार्ग पर, नजफगढ़ फिरनी रोड पर, एमजी रोड आदि पर भारी ट्रैफिक था जिससे लोगों को काफी समय लग रहा है.