scorecardresearch
 

Delhi-Meerut Expressway पर मुफ्त सफर भूल जाइये, किलोमीटर के हिसाब से देना होगा Toll

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरने वालों के लिए एक अहम खबर आई है. दरअसल, 25 दिसंबर से हाईवे पर टोल की वसूली शुरू कर दी जाएगी. अब तक दिल्ली से मेरठ मुजफ्फरनगर सहारनपुर देहरादून जाने वाले तमाम लोगों को इस एक्सप्रेस-वे पर टोल नहीं देना पड़ रहा था.

Advertisement
X
Delhi- Meerut Expressway
Delhi- Meerut Expressway
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 25 दिसंबर से दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगेगा टोल
  • किलोमीटर के हिसाब से तय होंगी दरें

Delhi-Meerut Expressway Toll: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरने वालों के लिए एक अहम खबर आई है. दरअसल, 25 दिसंबर से हाईवे पर टोल की वसूली शुरू कर दी जाएगी. अब तक दिल्ली से मेरठ मुजफ्फरनगर सहारनपुर देहरादून जाने वाले तमाम लोगों को इस एक्सप्रेस-वे पर टोल नहीं देना पड़ रहा था. लेकिन अब एनएचएआई ने फैसला किया है कि 25 दिसंबर से टोल की वसूली शुरू हो जाएगी. इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

किलोमीटर के हिसाब से वसूला जाएगा टोल

इस एक्सप्रेस-वे पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल वसूला जाएगा. दिल्ली से मेरठ तक की कार जीप और वैन की टोल दरें ₹140 हैं, जबकि डासना से मेरठ जाने के लिए ₹60 टोल अदा करना होगा. गौरतलब है की दिल्ली मेरठ हाईवे बनने के बाद अभी तक एक एक्सप्रेस वे का ट्रायल चल रहा था. लेकिन पिछले 1 अप्रैल 2021 को इस एक्सप्रेस-वे को आम जनता के लिए खोल दिया गया था.

कोरोना के चलते दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के काम में हुई थी देरी 

यह पूरा का पूरा एक्सप्रेसवे फास्टैग से लैस होगा, यानी दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक के लिए 140 रुपये, गाजियाबाद से मेरठ तक के लिए 95 रुपए और डासना से मेरठ के लिए 60 रुपए टोल देना होगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को दिल्ली से जोड़ने की कवायद साल 2008 से शुरू हुई थी. 2014 में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का काम तेजी से शुरू कर दिया गया. साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट की नींव रखी. कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में एक वर्ष की देरी लगी, लेकिन अब ये जनता के लिए तैयार है.

Advertisement

एक्सप्रेसवे पर लगे 150 सीसीटीवी कैमरा

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार और चलती हुई गाड़ी की नंबर प्लेट पर नजर रखने के लिए कुल 150 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. इनकी मदद से हर पल वाहनों पर नजर रखी जाएगी. गाड़ी की स्पीड से लेकर गाड़ी के अंदर बैठे यात्री तक पर एनएचएआई कैमरों की मदद से नजर रखेगी. एक्सप्रेस वे पर हर आठ से 10 किमी की दूरी पर एक्सप्रेसवे की प्रत्येक लेन के ऊपर डिस्प्ले लगाई गई, जिस पर चलते हुए वाहन की गति को देख सकेंगे. इस एक्सप्रेसवे पर कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा और कॉमर्शियल वाहनों की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है.

 

Advertisement
Advertisement