डीडीए की नई आवास योजना के लिये ड्रॉ आज निकल गया है. सभी फ्लैट अलॉट हो चुके हैं. इसके बाद वेटिंग लिस्ट तैयार की जाएगी. ड्रॉ खत्म हो चुका है. अब दस्तावेजों को प्रिंट करने और अन्य जानकारी को वेबसाइट पर अपलोड करने का काम किया जा रहा है.
डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ड्रॉ आज सुबह 11 बजे से विकास सदन के ऑक्शन हॉल में शुरू हुआ. कुल 12 हजार 617 फ्लैटों के लिये ड्रॉ निकाले गए हैं. इन फ्लैटों को 4 आय वर्ग श्रेणियों में बांटा गया है. ये फ्लैट रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज, जसोला, पीतमपुरा, पश्चिम विहार और सिरसपुर जैसे स्थानों पर हैं.
इनमें से 85 एचआईजी, 403 एमआईजी, 11757 एलआईजी और 372 जनता फ्लैट हैं. कुल फ्लैटों में से तकरीबन 10 हजार 2014 की आवास योजना के हैं जिन पर कब्जा नहीं लिया गया था जबकि 2000 खाली पड़े हैं.
अधिकारियों ने बताया कि ड्रॉ में जिन-जिन लोगों को फ्लैट अलॉट हुए हैं. इसकी सारी जानकारी डीडीए की वेबसाइट पर मिलेगी. उन्होंने बताया कि आधे घंटे के भीतर वेबसाइट पर इस संबंध में डाटा अपलोड कर दिया जाएगा.
डीडीए के अधिकारी ने कहा, आम जनता ड्रा का ऑनलाइन सीधा प्रसारण http://webcast.gov.in/dda पर देख सकती है. दिलचस्पी रखने वाले आवेदक ड्रॉ की स्क्रीनिंग देखने के लिये डीडीए मुख्यालय भी आ सकते हैं.
बनाई जाएगी वेटिंग लिस्ट :
वेटिंग लिस्ट बनाई जाएगी. 5 फीसदी लोग इ स वेटिंग लिस्ट में डाले जाएंगी. 6 महीने के अंदर ड्रॉ होता है. अगर कोई अपना फ्लैट कैंसल करता है, तो उसे वेटिंग लिस्ट वालों के लिए रखा जाएगा.