scorecardresearch
 

तपती दिल्ली पर राहत की फुहार, तेज आंधी के बाद बारिश में भीगी राजधानी

दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से जारी झुलसाने वाली गरमी से आज शुक्रवार शाम को थोड़ी राहत मिली. दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश से मौसम पूरी तरह बदल गया.

Advertisement
X
दिल्ली के कई इलाकों में आज जोरदार बारिश (फोटो-आजतक)
दिल्ली के कई इलाकों में आज जोरदार बारिश (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1 जुलाई को दिल्ली में तापमान 43.9 डिग्री दर्ज
  • पिछले 5 दिन से तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा
  • गाजियाबाद और नोएडा में बारिश से मौसम नर्म

दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से जारी झुलसाने वाली गर्मी से आज शुक्रवार शाम को थोड़ी राहत मिली. दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है. दक्षिण दिल्ली में तेज बारिश हो रही है. इसके अलावा दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा और हरियाणा के कई शहरों में भी बारिश हो रही है.

इस बीच दिल्ली में लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से बिजली की मांग में भी इजाफा हो गया था. दिल्ली में आज सबसे ज्यादा बिजली की मांग (7323 मेगावाट) रही, जो इस साल और पिछले दो साल में सबसे ज्यादा है. 2 जुलाई, 2019 को दिल्ली में सबसे ज्यादा बिजली की मांग 7409 मेगावाट थी. 

दिल्ली और उसके आसपास से इलाके कई दिनों से जबर्दस्त गर्मी से त्रस्त थी. राजधानी में गर्मी ने 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. पिछले तीन दिनों से जबरदस्त लू का प्रकोप झेल रही दिल्ली के मंगेशपुर में तापमान आज 45.2 डिग्री तक पहुंच गया था. जबकि नजफगढ़ में तापमान 44 डिग्री और पीतमपुरा में 44.3 डिग्री रहा.

मानसून सीजन में इस झुलसाने वाली गर्मी ने हर ओर हाहाकार मचा रखा था. दिल्ली गर्मी से झुलस रही थी. दिन और रात हर समय जबर्दस्त गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली में हीट वेव का ऐलान कर दिया था.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- मॉनसून का मिजाज गड़बड़ या हमारा मॉडल, मौसम के पूर्वानुमान में कहां चूक जाते हैं हम?

लेकिन आज शुक्रवार को मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ बारिश की फुहारों ने मौसम को सुहाना कर दिया. बारिश से लोगों को खासी राहत मिली. 

उमस और गर्मी बढ़ने का डर

अचानक से बदले मौसम के मिजाज ने दिल्ली को सुहाना बना दिया है. हालांकि कई इलाकों में सिर्फ छींटे ही पड़े लिहाजा बारिश के बाद उमस और गर्मी बढ़ने का डर है. तेज हवाओं के चलने से बादलों के उड़ने का डर है, ऐसे में ये राहत की फुहारें थोड़ी देर के लिए ही हैं.

बढ़ी तपिश और गर्मी से राहत के लिए सामान्य से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने पहले ही जताई थी लेकिन मानसूनी बारिश के लिए अभी और इंतजार करना होगा.

राजधानी दिल्ली में पारा लगातार 40 डिग्री के ऊपर चढ़ा हुआ था. दिल्ली में 29 जून को रात का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 30 जून को न्यूनतम तापमान 31.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.

दिल्ली-एनसीआर में पिछले 5 दिनों का तापमान
27 जून को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस
28 जून को 1 डिग्री बढ़कर 41 डिग्री पर पहुंच गया
29 जून को और ऊपर चढ़ा पारा और 43 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
30 जून को तापमान बढ़कर 43.5 डिग्री के साथ महीने का सबसे गर्म दिन रहा.
1 जुलाई को दिल्ली में तापमान 43.9 डिग्री दर्ज, जुलाई महीने का रिकॉर्ड.

Advertisement

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जब न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर चला जाए तो रात में भी हालात बेहद गर्म और परेशान करने वाले होते हैं.  

 

Advertisement
Advertisement