scorecardresearch
 

Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए SUV कार पर लाल-नीली बत्ती लगाकर किए स्टंट, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक शख्स ने SUV कार पर नीली-लाल बत्ती लगाकर रोड पर खूब स्टंट किए. इस मामले में जब पुलिस को शिकायत मिली तो पुुलिस ने केस दर्ज कर गाड़ी को जब्त कर लिया और आरोपी की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

दिल्ली में एसयूवी कार पर लाल-नीली बत्ती लगाकर खतरनाक ड्राइविंग करने का एक मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए नीली और लाल बत्ती लगी SUV कार को जिग-जैग तरीके से चलाया और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया. इसको लेकर पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में केस दर्ज किया गया है. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 22 फरवरी को इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई इस क्लिप को 5 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं. पुलिस ने बताया कि जब वीडियो बनाया जा रहा था, उस दौरान वाहन की नंबर प्लेट भी हटा दी गई थी. पुलिस ने एसयूवी कार को जब्त कर लिया है. वहीं ड्राइवर अबतक फरार है.  

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाड़ी मालिक पीयूष शर्मा ने दावा किया कि उन्होंने कार अपने एक दोस्त को दी थी, जिसने देर रात की पार्टी के बाद स्टंट शूट किया था. उन्होंने कहा कि शर्मा के बयान की जांच की जा रही है. मामला तब सामने आया जब राजौरी गार्डन के एक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने 27 फरवरी को पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें लापरवाही से गाड़ी चलाने और स्टंट करने की बात कही गई. 

Advertisement

डीसीपी ने क्या बताया? 

डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया, "इन स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया फॉलोअर्स हासिल करने और युवाओं को गुमराह करने के लिए गर्व से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए थे." उन्होंने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए राजौरी गार्डन पुलिस स्टेशन के अधिकारियों की एक टीम ने टोयोटा फॉर्च्यूनर कार को जब्त कर लिया है. 

ड्राइवर को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई 

लापरवाही से गाड़ी चलाने की घटना में शामिल शख्स दिल्ली पुलिस अधिकारी का बेटा बताया जा रहा है. हालांकि सीनियर अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस मामले में आईपीसी की धारा 279 (रैश ड्राइविंग) के तहत केस दर्ज किया गया है और कार मालिक के दोस्त को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement