दिल्ली में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज आहत है. सुषमा स्वराज ने इस घटना को लेकर ट्वीट भी किया. उन्होंने विरोध कर रही लड़की को थप्पड़ मारने वाली घटना पर भी नाराजगी जताई.
घटना से खुद को आहत बताते हुए सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को बच्ची को तुरंत एम्स पहुंचाए जाने की मांग की. हालांकि अब बच्ची को एम्स शिफ्ट कर दिया गया है.
स्वराज ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'दिल्ली में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की खबर से मैं दहल गई. उसे तुरंत एम्स ले जाया जाना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं सोचती थी कि दामिनी मामले के बाद चीजों में बदलाव आएगा. दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्थिति और बदतर ही हुई है.'
सुषमा ने दिल्ली पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त बी.एस. अहलावत की भी आलोचना की. अहलावत ने स्वामी दयानंद अस्पताल में जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है, वहां विरोध जताने गई एक लड़की को थप्पड़ मारा.
स्वराज ने लिखा है, 'मैंने देखा कि दिल्ली पुलिस के एक सहायक पुलिस आयुक्त ने इस घटना का विरोध कर रही एक युवती को थप्पड़ मारा. ये पुलिसकर्मी महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम हैं. इसकी जगह वे उनकी पिटाई कर रहे हैं. यह पुलिस अधिकारी वर्दी पहनने के लायक नहीं है.'