scorecardresearch
 

सुप्रीम कोर्ट में 1 सितंबर से फिजिकल हियरिंग, बदली होगी व्यवस्था

पिछले 16 महीनों से अब तक सुप्रीम कोर्ट अपने ही तकनीकी विशेषज्ञों के हाथों विकसित वीडियो एप के जरिए सुनवाई कर रहा था और वकील प्रकार इसी के जरिए सुनवाई की प्रक्रिया देख पा रहे थे. हालांकि वेब एक्स का इस्तेमाल अब तक ना करने के पीछे गोपनीयता और भारी लागत जैसे मुद्दे थे.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सितंबर से SC में फिजिकल हियरिंग की शुरुआत
  • सॉफ्टवेयर वेब एक्स को भी आजमाया जा रहा है

सुप्रीम कोर्ट में पहली सितंबर से एक ओर फिजिकल हियरिंग की शुरुआत हो रही है तो दूसरी ओर वर्चुअल सुनवाई के लिए अब नए सॉफ्टवेयर वेब एक्स को भी आजमाया जा रहा है. जस्टिस एएम खानविलकर की पीठ शुक्रवार से इसी सॉफ्टवेयर के जरिए सुनवाई करेगी.

पिछले 16 महीनों से अब तक सुप्रीम कोर्ट अपने ही तकनीकी विशेषज्ञों के हाथों विकसित वीडियो एप के जरिए सुनवाई कर रहा था और वकील प्रकार इसी के जरिए सुनवाई की प्रक्रिया देख पा रहे थे. हालांकि वेब एक्स का इस्तेमाल अब तक ना करने के पीछे गोपनीयता और भारी लागत जैसे मुद्दे थे. लेकिन अब तकनीकी विशेषज्ञों ने विशेष इंतजाम कर सारी आशंकाएं दूर कर दी हैं.

शुरुआती वीडियो में एप में आए दिन कोई न कोई लोचा रहता ही है. कभी ऑडियो आ रहा है तो वीडियो गायब, कभी सिर्फ वीडियो ही आ रहा है. कभी दोनों गायब कभी कुछ तो कभी कुछ! अब उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट की भी सुनवाई बिना किसी दिक्कत के चालू रहेगी.

हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट सहित कई हाईकोर्ट्स तो काफी पहले से ही इस वेब एक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब जस्टिस खानविलकर की पीठ में इसके इस्तेमाल से मिलने वाले फीडबैक के बाद इसे अन्य बेंच के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. फिलहाल पहली सितंबर से तो फिजिकल हियरिंग की भी शुरुआत होगी.

Advertisement

बदली होगी व्यवस्था, अलग होगा माहौल

सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू होने पर अदालत कक्ष का माहौल अलग होगा तो व्यवस्था भी बदली होगी. अदालत कक्ष के दरवाजे के बिल्कुल बाहर सैनिटाइजर वेंडिंग उपकरण होंगे जबकि दरवाजों पर लगते रहे मोटे-मोटे पर्दे नदारद होंगे. अदालत कक्ष के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. जजों की पीठ के सामने पारदर्शी शीट लगी होगी. अधिकतर मुकदमों की ई फाइल होगी, जिनको जज अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन पर देखेंगे. बहस करने वाले वकीलों के आगे भी पारदर्शी शीट लगी होगी.

 

Advertisement
Advertisement