scorecardresearch
 

7 से 10 सेकेंड में ध्वस्त कर दिया जाएगा Supertech Twin Tower, जानिए कैसी होगी प्रक्रिया

Supertech Twin Tower: नोएडा का सुपरटेक ट्विन टॉवर जल्द ही ध्वस्त कर दिया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने इस प्रक्रिया को लेकर विस्तार से बताया है.

Advertisement
X
7 से 10 सेकेंड में ध्वस्त कर दिया जाएगा सुपरटेक ट्विट टॉवर
7 से 10 सेकेंड में ध्वस्त कर दिया जाएगा सुपरटेक ट्विट टॉवर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 22 मई को ध्वस्त होगा ट्विन टॉवर
  • सुप्रीम कोर्ट ने दिया था ध्वस्त का आदेश

सुपरटेक ट्विन टॉवर (Supertech Twin Tower) इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. 22 मई को सुपरटेक ट्विन टॉवर ध्वस्त किया जाएगा जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस मुद्दे पर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी से आजतक ने खास बातचीत की. इस दौरान ऋतु माहेश्वरी ने प्रोजेक्ट की डिटेल और ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण की पूरी डिटेल बताई.

ट्विन टॉवर कैसे होगा ध्वस्त?

ट्विन टॉवर के सवाल पर उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत 22 मई तक इमारत को गिरा दिया जाएगा, ध्वस्तीकरण में किसी तरह की दिक्कत ना आए और बिल्कुल स्मूथ तरीके से हो इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है. एक्सपर्ट लोगों की टीम लगी हुई है, बिल्डिंग को 22 मई को 7 से 10 सेकेंड के अंदर गिरा दिया जाएगा. पूरी प्रक्रिया अच्छे से हो इसके लिए सभी एजेंसियों से लगातार हम लोग संपर्क में हैं.

ऋतु महेश्वरी ने बताया कि बीते दो-तीन वर्षों में कई महत्वकांक्षी योजनाओं पर काम किया जा रहा है, जिसमें मेट्रो का विस्तार सबसे अहम है. डीएमआरसी के सहयोग से एक्वा लाइन से बोटैनिकल गार्डन और सिटी सेंटर तक मेट्रो लाइन ऑपरेशनल की गई है, उसके अलावा शहर में बहुत सारे प्रोजेक्ट हमने लॉन्च किए हैं. ट्रैफिक की दशा को सुधारने के लिए कई रोड अंडरपास खुलवाए गए हैं और नए बनवाए गए हैं.

Advertisement

नोएडा और ट्रैफिक की समस्या

इसके अलावा ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए जाम ना हो इसके लिए हमने अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाई है जिसकी कैपेसिटी 12 हज़ार गाड़ियों और छोटे वाहनों की है. इसके अलावा स्पोर्ट्स के लिए इंडोर स्टेडियम का निर्माण भी करवाया गया है और शूटिंग रेंज भी तैयार की गई है. तीन बड़े पार्क बनाए गए हैं जिसमें बायोडायवर्सिटी पार्क सबसे बड़ा पार्क है जो फिलहाल शहर का अट्रेक्शन बना हुआ है.

इसके साथ ही नई इंडस्ट्रियल एरिया के लिए बहुत सारे काम किए जा रहे हैं कुल मिलाकर लगभग 20 हज़ार करोड के ऊपर का काम हो चुका है. कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो फिलहाल अंडर कंस्ट्रक्शन हैं जिनके लिए 3-4 हजार करोड़ रुपए लगेंगे. 

स्वच्छता की बात करें तो लगातार बहुत इंप्रूवमेंट देखने को मिला है. स्वच्छ सर्वेक्षण में जब नोएडा ने पहली बार प्रतिभाग किया तो 350 से ऊपर रैंक था दूसरी दफा हम लोग 150वे रैंक पर आए, तीसरी बार में हम 25वे स्थान पर पहुंचे, पिछली बार हम लोग मीडियम सिटी कैटेगरी में फर्स्ट रैंक पर थे और पूरे देश में हम 11 नंबर पर थे. 3 वर्षों से हम लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है.

Advertisement
Advertisement