बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग से संपर्क करके अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार की रोकथाम कानून के तहत मामला चलाने की इजाजत मांगी है. स्वामी का आरोप है कि केजरीवाल ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान कुछ प्राइवेट कंपनियों को गैरकानूनी तरीके से फायदा पहुंचाने के बदले अपनी आम आदमी पार्टी को डोनेशन दिलाने में मदद की थी.
नजीब जंग को लिखे पत्र में स्वामी ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी मुकदमा करने की अनुमति मांगी है. स्वामी ने दावा किया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान वित्त मंत्री रहते हुए सिसोदिया ने एक ऐसी प्राइवेट कंपनी को फायदा पहुंचाया था, जो VAT डिफॉल्टर थी.
स्वामी ने अपने पत्र में लिखा, 'मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पहले कार्यकाल के दौरान अरविंद केजरीवाल और उनके वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने M/s SKN Associates Ltd को गैर-कानूनी रूप से फायदा पहुंचाया था.'
स्वामी ने कहा कि इस कंपनी का नाम डिफॉल्टर्स की उस लिस्ट में है जिसे 28 दिसंबर, 2013 को केजरीवाल के शपथ ग्रहण करने से महज 10 दिन पहले ही जारी किया गया था.
स्वामी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल और सिसोदिया ने कंपनियों से बकाया वसूलने की बजाए, अपनी पार्टी के लिए चंदा लेना शुरू कर दिया.
स्वामी ने दावा किया कि SKN Associates ने आप को कुल 2 करोड़ रुपये का चंदा दिया था और इस कंपनी को इलैक्ट्रॉनिक उत्पाद और एसी के अलावा LPG और CNG वाले उत्पादों को सप्लाई करने के कॉन्ट्रैक्ट दिए गए थे.
सुब्रमण्यम स्वामी ने साधा निशाना
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'आप एक पाप वाली पार्टी और भारत के लोग जल्द ही उन्हें देंगे श्राप.'
Aap is a party of paap and the people of India will soon give them shraap. Then they will go to their baap
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 28, 2016
इतना ही नहीं स्वामी किसी को ट्वीट के जवाब में केजरीवाल को 420 तक कह डाला
@kptlalok : Other way round. 420 knew I was preparing this corruption case so before running away for a week for massage (Bangkok?) he gave
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 28, 2016
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'केजरीवाल और सिसोदिया पर प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट का मामला चलाने के लिए मैंने LG से अनुमति मांगी है. जब वो पिछली सरकार में थे तो उन्होंने VAT नहीं देने वालों को काम दिया और 4 कंपनियों से 50-50 लाख लिए. इनका कहना है कि ये पार्टी में लिए गए. जो धाराएं मैंने लगाई हैं, उनमें इन्हें 17 साल जेल में रहना होगा. और 4-5 मामले भी बाद में सामने लाउंगा. 2 करोड़ का मामला है. मैंने डिफॉल्टर्स की लिस्ट भी भेजी है. केजरीवाल और इनके बीच पैसे का लिंक है. जैसे सोनिया गांधी को कोर्ट जाना पड़ा, वैसे ही इनको भी जाना पड़ेगा.'
स्वामी ने कहा कि अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केजरीवाल दोनों एक साथ जेल में रहेंगे.
@bhakt4evr : Buddhu and 420!will be in Tihar together and not on any stage
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 28, 2016