अरविंद केजरीवाल ने एक तरफ जहां विभिन्न मुद्दों को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू कर दिया है, वहीं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं को राजनीति को ‘सस्ती नौटंकी’ में तब्दील करने वाले निजी हमलों से बचने को कहा है.
केजरीवाल को बेहद कड़े शब्दों में लिखी अपनी चिट्ठी में पवन खेड़ा ने कहा कि AAP नेता किसी व्यक्ति या उसकी नीतियों के खिलाफ कोई राजनीतिक रुख अपनाने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन उन्हें अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
गौरतलब है कि इस वर्ष नवंबर में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही की हुई है.