
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज, 6 नवंबर को वर्ल्ड कप का श्रीलंका और बांग्लादेश का मैच होने वाला है. यह मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा और ये दिल्ली में वर्ल्ड कप का आखिरी मैच है. इसलिए इस मैच को देखने वालों की तादाद ज्यादा हो सकती है. वहीं, त्योहारी सीजन के चलते शॉपिंग का दौर भी जारी है, जो सड़कों पर भीड़ बढ़ा रही है. जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति को सामान्य बनाए रखने की कोशिश में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
इन जगह पर वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं

आज, सोमवार को दोपहर 12 बजे से रात 11.30 बजे तक दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रतिबंध रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि राजघाट से आईपी तक बहादुरशाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और रिंग रोड पर किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

इन इलाकों में रूट डायवर्ट या प्रतिबंधित
वहीं, बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर रूट डायवर्ट या प्रतिबंधित रहेगा. दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक सड़कों पर किसी भी भारी वाहन और बसों की अनुमति नहीं होगी. एडवाइजरी के मुताबिक, यात्रियों को राजघाट से जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट चौराहे से राजघाट तक जेएलएन मार्ग, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड और रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक बहादुरशाह जफर मार्ग तक बचना चाहिए.