त्योहारों के मौसम में दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने दोनों महानगरों के बीच 11 अक्तूबर से हफ्ते में तीन दिन एसी सुपरफास्ट सुविधा एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है.
हफ्ते में तीन दिन चलेगी ट्रेन
यह ट्रेन नई दिल्ली से मुंबई मध्य स्टेशन के लिए प्रत्येक सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को रवाना होगी जबकि मुंबई मध्य स्टेशन से प्रत्येक रविवार, बुधवार और शुक्रवार को नई दिल्ली के लिए चलेगी. इस बीच उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को कालका-शिमला ट्वॉय ट्रेन लाइन का विस्तृत निरीक्षण किया ताकि इस मार्ग पर किसी संभावित हादसे को टाला जा सके.