केंद्र में मोदी सरकार के गठन के बाद 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई थी और बुधवार को इसी कड़ी में 3 साल बाद एशिया की सबसे बड़े कंप्यूटर मार्केट कहे जाने वाली नेहरू प्लेस में इलेक्ट्रॉनिक कचरा यानि ई-वेस्ट रिसाइक्लिंग मशीन का शुभारंभ किया गया.
साउथ दिल्ली एमसीडी के ब्रांड एंबेसडर और क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस अभियान की शुरुआत की. एमसीडी की तरफ से स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर कमलजीत सहरावत ने इस अभियान को देश का पहला अनोखा अभियान बताया और अभियान से जुड़ने के लिए गंभीर की तारीफ की.
Inaugurated E-Waste Recycle Machine with @GautamGambhir.
With technology advancing by the day, obsolete electronics are being disposed off with the regular waste. This initiative will help utilise those resources for recycling & reusing waste materials. #YourMayor @BJP4Delhi pic.twitter.com/Wa4VPe3BTl
— Kamaljeet Sehrawat (@kjsehrawat) December 27, 2017Advertisement
वहीं दूसरी तरफ को मार्केट एसोसिएशन का कहना है कि नेहरू प्लेस न केवल भारत बल्कि एशिया की सबसे बड़ा कंप्यूटर बाजार है और यहां पर हर महीने हजारों टन इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट निकलता है, जो आमतौर में जल्द नष्ट नहीं हो पाता. ऐसे में रिसाइक्लिंग के जरिए ई-वेस्ट का निस्तारण करने की जो पहल की गई है वह अपने आप में खास है.
क्रिकेट स्टार गौतम गंभीर को अपने बीच पाकर कार्यक्रम में अव्यवस्था का भी माहौल हो गया जब यहां मौजूद भीड़ गंभीर से साथ सेल्फी लेने के लिए बेकाबू हो गई. लेकिन आयोजकों की सूझबूझ से हालात को नियंत्रित कर लिया गया.