scorecardresearch
 

साउथ एमसीडी स्कूल की कक्षाओं में मोबाइल लेकर नहीं पढ़ा पाएंगे शिक्षक

मेयर का कहना है कि वह जल्द ही शिक्षा विभाग के निदेशक को इस बाबत निर्देश जारी करने को कहेंगे ताकि टीचर क्लास में जाने से पहले मोबाइल को अलमारी, स्टाफ रूम या प्रिंसिपल के रूम में रख दें.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के तहत आने वाले स्कूल की कक्षाओं में अब शिक्षक मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. एमसीडी इस दिशा में कदम उठाने की तैयारी में है. दरअसल साउथ दिल्ली के नए मेयर नरेंद्र चावला ने कुछ दिन पहले एसडीएमसी के वेस्ट ज़ोन के तहत आने वाले स्कूलों का औचक दौरा किया था. उस दौरान ये निर्देश दिए थे कि छात्रों को पढ़ाते समय टीचर क्लास में मोबाइल का इस्तेमाल ना करें.

मेयर का कहना है कि वह जल्द ही शिक्षा विभाग के निदेशक को इस बाबत निर्देश जारी करने को कहेंगे, ताकि टीचर क्लास में जाने से पहले मोबाइल को अलमारी, स्टाफ रूम या प्रिंसिपल के रूम में रख दें.

बता दें कि साउथ एमसीडी के तहत करीब 580 स्कूल आते हैं जिनमे हज़ारों शिक्षक हैं जिन पर इस निर्देश का असर होगा. औचक निरीक्षण के दौरान मेयर ने वेस्ट ज़ोन के दफ्तर और साउथ एमसीडी की डिस्पेंसरियों में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लिया.

Advertisement

वेस्ट ज़ोन में बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट के लिए बनाए गए काउंटर पर भीड़ को देख मेयर ने निर्देश दिए कि काउंटर पर बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट के लिए अलग अलग लाइन बने और साथ ही में बैंकों की तर्ज पर टोकन सिस्टम शुरू किया जाए जिससे अपना नंबर आने पर ही लोग काउंटर पर जाएं और काउंटर पर भीड़ न लगे.

इसके अलावा निगम अस्पतालों में इलाज कराने आए मरीजों और उनके रिश्तेदारों से बात करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ये सुनिश्ति करें कि डॉक्टरों से परामर्श और इलाज कराने आए मरीजों के इलाज में कोई देरी न हो और वक़्त पर उन्हें सभी सुविधा मिले. शपथ लेने के बाद ही मेयर नरेंद्र चावला ने कहा था कि वह एमसीडी दफ्तरों और डिस्पेंसरियों का औचक निरीक्षण करेंगे और इसी के तहत ये उनका पहला दौरा था.

Advertisement
Advertisement