साउथ दिल्ली में पार्किंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत, नेता सदन शिखा राय और स्थायी समिति अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने डीडीए के वाईस चेयरमैन उदय प्रताप सिंह से मुलाकात की.
मुलाकात के दौरान द्वारका और साउथ जोन के तहत आने वाले इलाकों में नई पार्किंग साइट्स की योजना पर सहमति बनी. दरअसल डीडीए ने निगम से पार्किंग समस्या को खत्म करने के लिए सुझाव मांगे थे. जिसके बाद निगम नेताओं ने द्वारका और साउथ जोन में डीडीए की खाली पड़ी ज़मीन का इस्तेमाल सौंदर्यिकरण और नई पार्किंग साइट्स बनाने में काम आ सकती है.
निगम में स्थायी समिति अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि डीडीए उपाध्यक्ष को सुझाव पसंद आए और उन्होंने द्वारका सेक्टर 8 के राजनगर में पुराने पुलिस थाने की खाली पड़ी जमीन साउथ एमसीडी को देने की हामी भर दी. इसके अलावा साउथ जोन के इलाकों में भी डीडीए की खाली पड़ी जमीन के बारे में भी उपाध्यक्ष को अवगत कराया गया.
निगम के मुताबिक इन खाली पड़ी जगहों पर भी पार्किंग बनाई जा सकती है. डीडीए उपाध्यक्ष ने दोनों ही जगहों को साउथ एमसीडी को ट्रांसफर करने की हामी तो भर दी है, लेकिन आबंटन की प्रक्रिया तभी पूरी होगी जब एमसीडी इन सभी खाली पड़ी ज़मीन पर पार्किंग की योजना का प्रस्ताव बना कर भेजेगी. एमसीडी को उम्मीद है कि योजना के पूरा होने पर द्वारका और साउथ जोन के तहत आने वाले इलाकों में रहने वालों को पार्किंग की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकेगी.