सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. अब दिल्ली के एक ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में कॉन्स्टेबल रोते हुए दिखाई दे रहा है और अपने परेशानी बयां कर रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में रोते हुए पुलिसकर्मी का नाम कपिल है. कॉन्स्टेबल कपिल दिल्ली के सीमापुरी ट्रैफिक सर्किल में तैनात है. कपिल के जरिए ये वीडियो खुद ही बनाया गया है. जिसमें वो रोते हुए बता रहा है कि उसके ही 2 सहयोगी ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसे कई दिनों से लगातार परेशान कर रहे हैं. वीडियो में कॉन्स्टेबल अपने साथियों पर परेशान करने का आरोप लगा रहा है और आंसू बहाकर इंसाफ मांग रहा है. उसका आरोप है कि उसके सीनियर अधिकारी ड्यूटी पर होने के बावजूद भी उसकी हाजिरी नहीं लगा रहे हैं.
कपिल ने एएसआई, एमएससी और एसीपी ट्रैफिक के रीडर ड्यूटी पर परेशान करने का आरोप लगाया है. कपिल का कहना है कि सीनियर अधिकारी उसे धमकाते हैं और कहते हैं कि उनकी पहुंच काफी ऊपर तक है और उसकी नौकरी खराब कर देंगे. वायरल वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि अफसर कपिल की हाजिरी नहीं लगा रहे हैं. कपिल का कहना है कि वो इस कदर परेशान हो चुका है कि अब वो जीना नहीं चाहता.
वहीं इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया है. दिल्ली पुलिस के पीआरओ के मुताबिक इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. एसीपी लेवल के अधिकारी को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया है. जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि इस मामले में सही कौन है और गलत कौन है.