सराय रोहिल्ला के पास किशनगंज की रेलवे कॉलोनी में एक घर के नल से पानी की सप्लाई के दौरान सांप निकल आया. पीने के पानी में सांप निकलने के बाद इलाके के लोगों में खौफ है. इलाके के लोगों ने जलबोर्ड के दफ्तर का घेराव किया.
इलाके के लोगों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत कर रहे थे, लेकिन जलबोर्ड के अधिकारियों के कानों तले जूं तक नहीं रेंगी. हद तो तब हो गई जब पाने के पानी में सांप निकलने के बावजूद कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचा. इसके बाद लोगों ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी.
कुछ लोग रेलवे कॉलोनी में स्थित जलबोर्ड के दफ्तर पहुंच गए. वहां अधिकारियों के टाल-मटोल के रवैये के बाद लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया. इलाके के लोगों ने जलबोर्ड के दफ्तर का घेराव भी किया. स्थानीय निवासी राजकली ने कहा, 'सांप आज हमारे यहां सप्लाई की पानी के साथ आया. सांप देखने के बाद किसी ने भी पानी को हाथ नहीं लगाया. यह जानलेवा है, अगर किसी की नजर नहीं पड़ती तो कुछ भी सकता था.'