दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के साथ नियमित तौर पर मीटिंग करें.
शीला दीक्षित ने कहा कि नागरिकों और सरकार के बीच भागीदारी को मजबूत करने के लिए आरडब्ल्यूए के सुझाव लिए जाएं.
शीला दीक्षित ने उपायुक्तों (राजस्व) को आरडब्ल्यूए के साथ हर महीने नियमित तौर पर बैठक के लिए निर्देश दिया, ताकि नागरिकों से मिले सुझाव के आधार पर सरकार के कामकाज में बदलाव लाया जा सके. उन्होंने कहा कि नागरिकों से मिले सुझाव बेहद महत्वपूर्ण हैं.