scorecardresearch
 

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने पेश की मिसाल, शव यात्रा के लिए खोला रास्ता

शाहीन बाग में शव यात्रा के लिए रास्ता खोलकर प्रदर्शनकारियों ने हिंदू-मुस्लिम एकता की एक सुंदर मिसाल पेश की.

Advertisement
X
शाहीन बाग से निकली शव यात्रा
शाहीन बाग से निकली शव यात्रा

  • यात्रा के लिए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने खोला रास्ता
  • दो महीने से बंद है दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली सड़क

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ करीब दो महीने से प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन के कारण दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली सड़क भी लंबे समय से बंद पड़ी है. इस बीच रविवार को शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने हिंदू-मुस्लिम एकता की एक सुंदर मिसाल पेश की और वहां से जा रहे शव यात्रा के लिए आगे बढ़कर रास्ता खोला.

इस तरह शव यात्रा वहां से सीधे आगे बढ़ सकी. दरअसल, शाहीन बाग इलाके में किसी हिन्दू का निधन हो गया था, जिसके बाद मृतक के परिजन शव यात्रा लेकर वहां से आगे जाने के लिए प्रदर्शनस्थल पहुंचे. शव यात्रा को देख प्रदर्शनकारी तुरंत आगे आए और बिना किसी बातचीत के बैरिकेड हटाकर बंद रास्ते को खोल दिया. इसके बाद लोग शव यात्रा के साथ आगे बढ़ गए.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों के इस कदम का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहां मौजूद लोगों ने कहा कि हम एक दूसरे की इज्जत करते हैं, यही कारण है कि हमने वहां से शव यात्रा को निकलने के लिए रास्ता दिया. बता दें कि इससे पहले भी शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्कूली बच्चों की बस और एंबुलेंस को भी रास्ता दिया है.

शाहीन बाग पर सोमवार को हो सकती है सुनवाई

नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाली सड़क के लंबे समय से बंद होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के कारण सड़क बंद होने की समस्या को समझती है और अदालत ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग करने वाली याचिका सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी है.

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और के.एम. जोसेफ की खंडपीठ ने कहा, 'हम समझते हैं कि समस्या है. सवाल यह है कि हम इसे कैसे हल करते हैं.' अदालत ने याचिका की सुनवाई स्थगित करते हुए कहा कि चीजों को सामने आने दीजिए.

Advertisement

अदालत ने माना कि वह शनिवार को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण याचिका स्थगित कर रही है. याचिकाकर्ताओं ने शाहीन बाग 13 ए रोड अवरुद्ध होने के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया था. याचिकाकर्ता, अधिवक्ता अमित साहनी ने कहा कि मतदान शनिवार को होना है. खंडपीठ ने कहा कि इसीलिए सोमवार को याचिका पर सुनवाई होगी.

Exit poll: शाहीन बाग, CAA, NRC खारिज करके दिल्ली ने कहा- लगे रहो केजरीवाल

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल ने कहा कि अदालत सोमवार को इसे सुनने के लिए बेहतर स्थिति में होगी. साहनी ने जोर देकर कहा कि सोमवार तक चुनाव खत्म हो जाएंगे. शीर्ष अदालत ने यह भी माना कि इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट को करनी चाहिए थी.

Advertisement
Advertisement