scorecardresearch
 

शाहीन बाग में पिस्टल लहराने पर केस दर्ज, आरोपी शख्स ने दी सफाई

दिल्ली के शाहीन बाग में पिस्टल लहराने वाले शख्स ने दावा किया है कि उसकी पिस्टल लाइसेंसी है और वह हमेशा अपने पास ही रखता है.

Advertisement
X
शाहीन बाग में पिछले महीने से जारी है सीएए के खिलाफ प्रदर्शन (फोटो-PTI)
शाहीन बाग में पिछले महीने से जारी है सीएए के खिलाफ प्रदर्शन (फोटो-PTI)

  • पिस्टल के साथ पकड़े गए शख्स पर केस
  • लकमान का दावा- मेरा पिस्टल लाइसेंसी

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ पिछले महीने से दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं का प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन कल मंगलवार को प्रदर्शनस्थल पर एक शख्स पिस्टल के साथ पकड़ गया जिस पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

शाहीन बाग में पिस्टल लहराने के मामले में दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश भी शुरू कर दी है और बताया जा रहा है कि पिस्टल लहराने वाला शख्स लुकमान चौधरी है. उसकी पिस्टल लाइसेंसी है. इस बीच लकमान चौधरी भी सामने आ गए हैं.

मीडिया से बात करते हुए लुकमान ने कहा, 'मैं 30 साल से शाहीन बाग में रह रहा हूं. मैं वहां प्रदर्शनकारियों से सड़क खोलने के लिए बोलने गया था. मैं हमेशा पिस्टल अपने साथ रखता हूं. किसी ने इसे देखा और इसे निकाल लिया. मुझे नहीं पता कि वह कौन था.'

Advertisement

इसे भी पढ़ें---- ED का दावा- PFI ने इकट्ठा किए थे 134 करोड़, कई वकीलों को भी दिए पैसे

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जो शख्स प्रदर्शन स्थल पर पिस्टल लेकर पहुंचा था, उसकी पहचान मोहम्मद लकमान के तौर पर हुई है और वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने शाहीन बाग में चेकिंग के दौरान पिस्टल लेकर घुसने की कोशिश कर रहे शख्स को पकड़ा और उसे वहां से भगा दिया.

Advertisement
Advertisement