दिल्ली के शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर का आम आदमी पार्टी के साथ संबंधों का खुलासा हुआ है. क्राइम ब्रांच की जांच में इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में कपिल गुर्जर और उसके पिता आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेते देखे गए हैं. इस खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा हमला बोला है.
पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा, अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं, इसलिए अभी चुनाव से पहले तस्वीरें और साजिश सामने आएंगे. चुनाव में 3-4 दिन बचे हैं. इससे पहले बीजेपी जितना चाहती है, उतनी घटिया राजनीति करेगी. किसी के साथ तस्वीर है, तो इसका क्या अर्थ निकलता है?
Sanjay Singh, AAP: Amit Shah is the Home Minister of the country at this time, now just before elections, photos & conspiracies will be found. 3-4 days are left for the elections, BJP will do as much dirty politics as they can. What does having a picture with someone means? https://t.co/Cx0eXtfDXB pic.twitter.com/OdCgSYIum2
— ANI (@ANI) February 4, 2020
संजय सिंह ने कपिल के साथ आम आदमी पार्टी के संबंधों को पूरी तरह नकार दिया और कहा कि ध्रुव सक्सेना की फोटो शिवराज सिंह के साथ आने से क्या शिवराज सिंह आईएसआई के एजेंट हो गए? उन्होंने कहा, चिन्मयानंद की फोटो योगी के साथ आने से क्या योगी बलात्कारी हो गए?
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में निर्भया पर चुप्पी, कोरोना वायरस पर चर्चा के दौरान हंगामा करते रहे सांसद
बता दें, पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि शाहीन बाग में पिछले दिनों फायरिंग करने वाला शख्स कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी से जुड़ा है. कपिल के पिता गजे सिंह भी आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. कपिल ने बताया है कि उसने और उसके पिता ने 2019 के शुरुआती महीने में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी.
कपिल गुर्जर के इस बयान को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम अदालत में भी बता चुकी है. कपिल गुर्जर के मोबाइल फोन से यह खुलासा हुआ है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने कहा, अपनी शुरुआती जांच में हमें कपिल के फोन से कुछ तस्वीरें मिलीं जो बताती हैं वह (कपिल) और उसेक पिता एक साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. उसने इसका पहले ही खुलासा कर दिया है. हमने उसका 2 दिन का रिमांड लिया है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल आज जारी करेंगे AAP का घोषणा पत्र, कई लुभावने वादे की उम्मीद