राजधानी में रेप की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में 7 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है. वहीं बदरपुर में बच्ची से रेप का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
खबर के मुताबिक 32 साल के दरिंदे ने मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी को पकड़ लिया.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और लोगों के दबाव बनाने पर मामला दर्ज कर लिया है. जब आम आदमी पार्टी के कायकर्ताओं को इस बात का पता चला तो उन्होंने ख्याला थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
वहीं, दिल्ली के बदरपुर में हुई बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में अभी तक असली गुनहगार पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ है. इस सिलसिले में पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है. इस मामले में एक नाबालिग को भी शक के दायरे में रखा गया है. इसके साथ पुलिस ने 20 ऐसे लोगों की पहचान की है जिन पर पुलिस को ज्यादा शक है.
यही वजह है कि पुलिस ने इन लोगों की तस्वीरें खींची हैं ताकि बच्ची के ठीक होने के बाद उससे इनकी पहचान कराई जा सके. इस मामले में पुलिस को सबसे ज्यादा शक नाबालिग पर है. पुलिस ने आसपास के 200 ऐसे घरों को खंगाला है जिससे यह पता चल सके कि इन घरों में अगर कोई नाबालिग रहते हैं तो क्या वो वारदात के बाद से गायब तो नहीं है. ऊधर एम्स के ट्रॉमा सेंटर में बच्ची का इलाज हो रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची की हालत अभी स्थिर है.