विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार जहांगीर पोचा का आज सुबह दिल्ली से सटे गुड़गांव में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 46 साल के थे.
पोचा ‘न्यूज एक्स’ चैनल के शुरू होने के समय उसके प्रधान संपादक बनाए गए और अभी वो चैनल को संचालित करने वाले आईटीवी ग्रुप के वरिष्ठ संपादकीय सदस्य थे.
न्यूज एक्स के पत्रकारों ने बताया कि पोचा ने गुड़गांव स्थित अपने आवास पर सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. सुबह 4.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
इससे पहले वे ‘बिजनेस वर्ल्ड’ के संपादक और ‘बोस्टन ग्लोब’ के चीन में संवाददाता के तौर पर काम कर चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोचा के निधन पर शोक जताया. मोदी ने कहा कि पोचा को टीवी, प्रिंट और सोशल मीडिया में उनकी प्रखर आवाज के लिए याद किया जाएगा.
Shocked & saddened to hear about Jehangir Pocha's demise. My condolences to his family in this hour of grief. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2014
Jehangir Pocha will be remembered as a leading voice on TV, print & social media. His frank & insightful views on issues will be missed.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2014
समाचार चैनलों के संपादकों की शीर्ष संस्था ‘ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन’ (बीईए) ने पोचा के निधन को टीवी पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति बताया है. संस्था में सदस्य के तौर पर प्रमुख समाचार चैनलों के संपादक होते हैं. बीईए ने वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज़ एक्स चैनल के प्रमुख संपादक जहांगीर पोचा के निधन पर शोक जताया है और टीवी पत्रकारिता के लिए इसे बड़ी क्षति बताया है.