स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आतंकी साया मंडराने लगता है. 15 अगस्त के मद्देनजर सबसे अधिक खतरा रेलवे स्टेशन और पहाड़गंज जैसे व्यस्त इलाकों में रहता है. यही कारण है कि इस साल 10 दिन पहले से ही पुलिस ने इन इलाकों में सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम कर दिए हैं.
नई दिल्ली स्टेशन के सामने पुलिस ने स्टील का बंकर बनाया है. किसी भी हमले की सूरत में बंकर की मदद से पुलिस का जवान न सिर्फ अपनी पोजीशन ले सकता है, बल्कि सामने से आ रहे गोली के हमले से सुरक्षित भी रह सकता है. इस बंकर का निर्माण इस तरह किया गया है कि जवान ज्यादा समय तक और बिना थके लंबी ड्यूटी कर पाए.
पुलिस ने किया मोटरसाइकिल मार्च
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी परमादित्य कहते हैं, 'पहाड़गंज और रेलवे स्टेशन दोनों ही संवेदनशील इलाके हैं. इसे ध्यान में रखकर ही स्ट्रेटेजिक लोकेशन पर हमने जवानों की तैनाती की है.' सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवानों ने मोटरसाइकिल पर पहाड़गंज में मार्च किया और खुद डीसीपी भी पैदल बाजार में निरिक्षण करते नजर आए.
डीसीपी परमादित्य के मुताबिक, ऐसा करने के पीछे मकसद लोगों में सुरक्षा का भरोसा जगाना है. पहाड़गंज होटल एसोसिएशन के अरुण गुप्ता ने बताया कि पुलिस के साथ मिलकर वो भी इलाके की सुरक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं, ताकि कोई अपप्रिय घटना न घटे.