उरी अटैक के बाद से ही राजधानी दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. और दिल्ली को सबसे संवेदनशील जगह मानते हुए हर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर तगड़े सुरक्षा के इंतज़ाम देखने को मिल रहे हैं. त्योहारों का मौसम है और ऐसे में रेलवे स्टेशन और भी ज्यादा संवेदनशील जगह माने जाते हैं क्यूंकि हज़ारो लोगों की आवा-जाही रहती है.
इसी के मद्देनज़र नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी चाक-चौबंद वयवस्था देखी जा सकती हैं. जगह-जगह पर पुलिस बैरीकेटिंग के साथ पुलिस तैनात हैं. पूरी चाक चौबंद व्यवस्था के साथ पुलिस तैनात है और हर आने जाने वाली गाड़ी पर नज़र रखी जा रही है. साथ में हर गाड़ी की चेकिंग भी की जा रही हैं. प्राइवेट नंबर वाली गाडियों पर विशेष नज़र रखा जा रहा है. किसी भी गाड़ी में हर संदिग्ध सामान की पूरी तफ्तीश की जा रही हैं. पूछताछ के बाद ही पुलिस गाड़ियों को अंदर जाने की परमिशन दे रही हैं.
ट्रैफिक पुलिस भी अपने काम में जुटी हुई है. गाड़ियों और ड्राइवरों से पूछताछ करके ही अंदर जाने दिया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में हर कोई एक-दूसरे को सहयोग करते हुए अपनी अपनी भूमिका निभा रहा हैं. ताक़ि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना को टाला जा सके.