दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. मेट्रो के पिंक लाइन स्टेशन गोकुलपुरी में प्लेटफॉर्म की साइड वॉल का एक हिस्सा भरभराकर सड़क के ऊपर गिर गया. इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. महज 3 सेकेंड के इस वीडियो में आप उस समय के खौफ को साफ देख सकते हैं. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए थे और एक शख्स की मौत हो गई है.
हादसे के बाद इस मामले में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी ने मुआवजे की घोषणा की थी. मगर, अब डीएमआरसी ने घायलों को दी जाने वाली मुआवजा राशि में संशोधन कर दिया है. अब मामूली चोट के लिए एक लाख रुपये, गंभीर चोट के लिए पांच लाख रुपये और मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया गया है.
पहले मामूली रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख रुपये और मृतकों के लिए डीएमआरसी ने 15 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया था. घटना के बाद डीएमआरसी के दो अधिकारियों, एक प्रबंधक और सिविल विभाग के एक जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा भरभराकर सड़क पर गिरा, 3-4 लोग जख्मी
देखें वीडियो...
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे मेट्रो स्टेशन के नीचे जाने वाली सड़क पर राहगीर गुजर रहे थे. हालांकि, ऑफिस जाने का समय बीत जाने की वजह से मेट्रो स्टेशन और उसके नीचे भीड़-भाड़ ज्यादा नहीं थी. इसी दौरान मेट्रो स्टेशन की दीवार भरभराकर गिर गई. इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि मेट्रो स्टेशन के अंदर दो लोग चल रहे थे.
तभी अचानक से दीवार के दरकने और तुरंत बाद गिरने की घटना होती है. स्टेशन के अंदर मौजूद लोग इसे देखकर सहम जाते हैं. तभी दीवार का हिस्सा नीचे गुजर रहे राहगीरों पर जाकर गिरता है. हादसे के बाद मेट्रो स्टेशन के नीचे चीख-पुकार मच गई.
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन पर हादसे की जानकारी दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से मलबे में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला, जो घटना के वक्त वह अपनी स्कूटी पर सवार था. घायलों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. घटना के तुरंत बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया गया. हादसे के बाद डीएमआरसी ने इस रूट पर शिव विहार और गोकुलपुरी के बीच मेट्रो के संचालन को रोक दिया था.
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि इस मामले में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की जांच जारी है. वहीं, इस हादसे के बाद मेट्रो स्टेशन के निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, पिंक रूट मेट्रो के नए रूट में से एक है.