उत्तरी दिल्ली नगर निगम पूर्व कमिश्नर वर्षा जोशी के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज
नरेला जोन में एसएस के पद पर तैनात किशोर कुमार लोहाट ने कहा है कि बीते साल 25 दिसंबर को वार्ड नंबर तीन टारजन कॉलोनी, टिकरी खुर्द नरेला में निरीक्षण के दौरान एक टोंटी टूटी पाए जाने पर तत्कालीन आयुक्त वर्षा जोशी और मुख्य अभियंता बीके मल्होत्रा ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया था.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North Delhi Municipal Corporation) की पूर्व आयुक्त और आईएएस अधिकारी वर्षा जोशी और चीफ इंजीनियर बीके मल्होत्रा के खिलाफ नरेला थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. नरेला जोन में एसएस के पद पर तैनात किशोर कुमार लोहाट ने थाने में दी शिकायत में कहा कि बीते साल 25 दिसंबर को वार्ड नंबर तीन टारजन कॉलोनी, टिकरी खुर्द नरेला में निरीक्षण के दौरान एक टोंटी टूटी पाए जाने पर तत्कालीन आयुक्त वर्षा जोशी और बीके मल्होत्रा ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया था.
शिकायत में बताया गया है कि दोनों अधिकारियों ने पीड़ित कर्मचारी को जूते से मारने तक की बात कही थी. यह बात निगम के अधिकारी आनंद मान और एसआर लाखन की मौजूदगी में कही गई थी.
लोहाट ने बताया कि इस प्रकार के बयान सुनने के बाद अगले ही दिन उसने अपने अधिकारी को छुट्टी के लिए संदेश भेजा था. इस घटना की वजह से वे करीब 15-20 दिनों तक तनाव में रहे और इस बाबत अपने अधिकारियों को भी जानकारी दी. अब इतने दिनों के बाद 12 जून 2020 को इस बाबत नरेला औद्योगिक थाने में मामला दर्ज कराया गया है.