छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को दिल्ली के साकेत कोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी. इसके पहले कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
बीते दिनों लगातार तीन दिन में दो बार मोहनिया की जमानत खारिज की गई थी. मोहनिया के वकीलों की दलील थी, 'उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं और जिन धाराओं 354, 354ए, 354बी, 506, 509, 341, 323, 34 में केस दर्ज किया गया है, मोहनिया पर वो आरोप बनते ही नहीं है. FIR दर्ज होने के 11 घंटे के बाद पुलिस ने मनमाने तरीके से कुछ नई धाराएं जोड़ दीं.'
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते वक्त हुई थी गिरफ्तारी
दिल्ली के संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया को शनिवार को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. मोहनिया पर दो हफ्ते पहले एक महिला से बदसलूकी के मामले में केस दर्ज हुआ था.
गिरफ्तारी पर भड़क गए थे केजरीवाल
मोहनिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'पीएम मोदी ने दिल्ली में आपातकाल लगा दिया है. दिल्ली के निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ गिरफ्तारी, छापेमारी, भयाक्रांत करने, झूठे मामले दायर करने का खेल चल रहा है.'