महलों के राजा को सोने के लिए दरी और कंबल नसीब हुआ. जी हां, हम बात कर रहे हैं सहारा समूह के मालिक सुब्रत रॉय की. दिल्ली की तिहाड़ जेल में सुब्रत रॉय की पहली रात कुछ इस तरह ही बीती. सहारा प्रमुख तिहाड़ में आम कैदियों की तरह फर्श पर सोए. उन्हें आम कैदियों की तरह भोजन मिला.
सुब्रत रॉय 11 मार्च तक तिहाड़ जेल में रहेंगे. सहारा के दो निदेशक भी न्यायिक हिरासत में हैं. सुब्रत रॉय तिहाड़ में जेल नंबर 3 के वार्ड नंबर 4 के मदर टेरेसा सेल में रखे गए हैं. ये वही सेल है जिसमें 2जी घोटाले के आरोपी भी रखे गए थे.
यह सेल 15 गुणा 10 फीट का है. सहारा प्रमुख को चार कंबल, एक बेडशीट और एक तकिया दिया गया है. आम कैदियों की तरह सुबह साढ़े पांच बजे जगना होता है. साढ़े सात से आठ बजे के बीच ब्रेकफास्ट में ब्रेड और चाय दी गई है. 12 बजे लंच होगा जिसमें दाल, करी, चपाती या चावल मिलेगा. तीन बजे स्नैक्स में चाय और बिस्किट. शाम छह बजे ही डिनर मिलेगा जिसमें दाल, करी, चपाती या चावल मिलेगा. उन्हें दूध या नॉन वेज खाना नहीं दिया जाएगा.
रॉय को हफ्ते में केवल दो बार आगंतुकों से मिलने की इजाजत होगी. तिहाड़ जेल के प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने बताया कि अन्य जेलों के विपरीत यहां ए, बी या सी श्रेणी जैसी विशेष व्यवस्था नहीं हैं. इसलिए उन्हें आम कैदी की तरह रखा जा रहा है.
निवेशकों का पैसा लौटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट सहारा के तर्कों से संतुष्ट नहीं हुआ और इस बारे में ठोस प्लान पूछा.
सुब्रत रॉय ने कोर्ट से कहा कि वो 22 हजार करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देने को तैयार हैं. उन्होंने इसके लिए संपत्ति बेचने की भी बात कही. सुप्रीम कोर्ट में पेशी से पहले सुब्रत रॉय पर एक शख्स ने काली स्याही फेंक दी थी.