scorecardresearch
 

कीमती सामान लेकर मेट्रो में सफर करें तो सावधान रहें

यदि आप दिल्ली मेट्रो में कीमती सामान लेकर सफर कर रहे हैं तो अलर्ट रहें. क्योंकि मेट्रो में भी अब चोरियां होने लगी हैं. इस बार एक ज्वैलर को निशाना बनाया गया है.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो

यदि आप दिल्ली मेट्रो में कीमती सामान लेकर सफर कर रहे हैं तो अलर्ट रहें. क्योंकि मेट्रो में भी अब चोरियां होने लगी हैं. इस बार एक ज्वैलर को निशाना बनाया गया है.

कोटला मुबारकपुर में ज्वैलर का काम करने वाला शिवाजी पाटिल लक्ष्मीनगर से आईएनए जा रहा था. व्यापारी के पास 18 लाख रुपए थे. जैसे ही मेट्रो ट्रेन केंद्रीय सचिवालय पर पहुंची तो लोगों ने शिवाजी को बताया कि उनके बैग से पैसे गिर रहे हैं. शिवाजी का बैग को किसी ने ब्लेड से काट दिया था.

सूचना पाकर पंहुची पुलिस ने देखा कि वाकई में व्यापारी का बैग ब्लेड से कटा हुआ था और उसमें से चार लाख रुपए गायब थे. पुलिस अफसरों की समझ में आ गया कि शिवाजी के बैग से किसी ने 4 लाख रुपये निकाल लिए हैं.

रेलवे के डीसीपी संजय भाटिया ने कहा कि पुलिस मेट्रो में हुई इस चोरी से परेशान है और अब सीसीटीवी के जरिए चोर की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement