scorecardresearch
 

दिल्लीः नशे में धुत युवकों ने डिवाडर पर चढ़ाई कार, PM आवास के पास भी सड़क हादसा

दिल्ली में गुरुवार देर रात दो बड़े सड़क हादसे हुए. इन दो हादसों में 6 लोग घायल हो गए. दोनों ही एक्सिडेंट राजधानी के पॉश इलाकों में हुए. इंडियागेट सर्कल पर तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाडर से टकरा गई वहीं प्रधानमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर दो कारों में जबर्दस्त टक्कर हुई.

Advertisement
X
नई दिल्ली में दो बड़े सड़क हादसे
नई दिल्ली में दो बड़े सड़क हादसे

दिल्ली में गुरुवार देर रात दो बड़े सड़क हादसे हुए. इन दो हादसों में 6 लोग घायल हो गए. दोनों ही एक्सिडेंट राजधानी के पॉश इलाकों में हुए. इंडियागेट सर्कल पर तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाडर से टकरा गई वहीं प्रधानमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर दो कारों में जबर्दस्त टक्कर हुई.

इंडिया गेट पर डिवाडर से टकराई कार
इंडिया गेट के सर्कल पर तेज रफ्तार होंडा सिटी कार डिवाडर से टकरा गई. इस सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने कार के अंदर से बीयर की कई बोतलें बरामद की हैं. कार में सवार दोनों ही युवक नशे में धुत थे. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीएम आवास के पास सड़क हादसा...
प्रधानमंत्री आवास से कुछ ही कदमों की दूरी पर दो कारों में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसा देर रात करीब 3 से 4 बजे के बीच हुआ. ऑल्टो कार और होंडा सिटी कार एक डंपर को क्रॉस करने के चक्कर में आपस में भिड़ गए.

Advertisement
Advertisement