scorecardresearch
 

26 जनवरी: दिल्ली में परेड रूट पर लगेंगे 1000 CCTV और 500 एक्सरे मशीन

दिल्ली में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई स्तरों पर व्यवस्था किया गया है.

Advertisement
X
26 जनवरी को लेकर मल्टी लेयर्स सिक्योरिटी तैनात (फोटो-india today)
26 जनवरी को लेकर मल्टी लेयर्स सिक्योरिटी तैनात (फोटो-india today)

  • दिल्ली पुलिस के 5000 से ज्यादा जवान होंगे तैनात
  • दिल्ली पुलिस की स्वाट टीमें विशेष रूप से सक्रिय

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.दिल्ली पुलिस की स्वाट टीमें विशेष सक्रिय और रणनीतिक रूप से तैनात रहेंगी. राजपथ पर मुख्य कार्यक्रम स्थल को सुरक्षित करने के अलावा, राष्ट्रपति भवन में एट होम समारोह के लिए पर्याप्त सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की गई है. गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस सभी जिलों में मुख्य रूप से सतर्कता बरत रही है.

26 जनवरी को लेकर मल्टी लेयर्स सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस की टीमें तीन स्तरों पर सुरक्षा इंतजाम का ध्यान रखेंगी. बताया जा रहा है कि पहली टीम का काम नई दिल्ली के बॉर्डर को सील करना है. दो एडिशनल डीसीपी इसकी निगरानी करेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: First Republic Day Parade: जब वायु सेना के 100 विमानों ने दिखाए थे करतब

दूसरी लेयर की टीम समारोह स्थल पर जाने वाले लोगों की जांच करेगी. गाड़ियां चेक होंगी, थर्ड लेयर में फिजिकल चेकिंग होगी. जानकारी के अनुसार चौथे लेयर में वीआईपी के लिए दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी यूनिट होती है. साथ ही सिक्योरिटी के लिए SWAT टीम भी तैनात होती है. साथ ही 500 एक्सरे मशीनें भी लगाई जा रही हैं.

जानकारी के मुताबिक एनएसजी की SWAT टीम, स्पेशल सेल की SWAT टीम, एनएसजी की एंटी ड्रॉन टीम भी तैनात रहेगी. परेड रूट पर 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. कुछ जगह फेशियल रिकॉनाइजेशन सॉफ्टवेयर वाले कैमरे लगाए गए हैं. ऐसे 100 से ज्यादा कैमरे कुछ स्पेसिफिक जगहों पर लगेंगे.

ये भी पढ़े: Republic Day: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन सुनना है LIVE? यह है तरीका

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा निगरानी के लिए पैरामिलिट्री की 48 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 17,000 जवानों, 2700 सादे कपड़ों में पुलिस के जवान तैनात किए हैं. साथ ही पराक्रम, प्रखर वैन लगाई जाती है. 10 सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं.

ट्रैफिक पुलिस के 2000 जवान तैनात किए जाएंगे. इन लोगों का काम 25 जनवरी की रात से बॉर्डर सीज करना होगा. इनका काम पार्किंग साइनिंग, लोगों को गाइड करना होगा. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement