scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार को क्लीन चिट!

दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार के लिए राहत की खबर है. योजना भवन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अमित मित्रा के साथ बदसलूकी के मामले में उन्हें क्लीन चिट मिल गई.

Advertisement
X

दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार के लिए राहत की खबर है. योजना भवन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अमित मित्रा के साथ बदसलूकी के मामले में उन्हें क्लीन चिट मिल गई.

इस मामले की जांच कर रही कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ममता ने प्रशासन की सलाह को दरकिनार किया और इसकी वजह से ये घटना हुई. ममता को जिस गेट से आने के लिए कहा गया था वहां सुरक्षा इंतजाम थे, लेकिन ममता दूसरे गेट से आईं. इसलिए उन्हें भीड़ का सामना करना पड़ा.

दरअसल, 9 अप्रैल को दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा के साथ योजना आयोग के दफ्तर के बाहर SFI के कुछ कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की.बाद में धक्का-मुक्की करने के आरोप में एसएफआई के 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.

इसी तरह से गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के घर पर जाट प्रदर्शनकारियों के घुसने के मुद्दे पर कमेटी ने वहां तैनात पुलिस कर्मियों को जिम्मेदार माना है. इस मामले में भी नीरज कुमार को क्लिनचिट दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कार्रवाई में वक्त लगाया.

Advertisement

गौरतलब है कि 11 अप्रैल को जाट समुदाय को आरक्षण की मांग को लेकर करीब 150 प्रदर्शनकारी सुशील कुमार शिंदे के दिल्ली में स्थित आवास में घुस गए, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में 13 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. पुलिस ने 142 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर उन पर दंगा और अनधिकृत तरीके से किसी के घर में प्रवेश करने का मामला दर्ज किया. घटना के समय शिंदे घर पर नहीं थे. वह रूस की आधिकारिक यात्रा पर गए हुए थे.

Advertisement
Advertisement