गांधीनगर गैंगरेप केस के बाद चौतरफा आलोचनाओं से घिरे दिल्ली के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सोमवार को मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने साफतौर पर इस्तीफा देने से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने गांधी नगर रेप में केस में पुलिस की गलती को स्वीकार किया. यही नहीं नीरज कुमार ने अपने कार्यकाल पर संतुष्टि भी जाहिर की.
उन्होंने इस पूरी घटना का ठीकरा छोटे अधिकारियों पर फोड़ा. पुलिस कमिश्नर ने कहा, 'गांधी नगर रेप केस में थाने की लापरवाही थी. इसके लिए कई अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. सस्पेंड किए गए अधिकारियों के खिलाफ जांच भी चल रही है.'
इस्तीफे के सवाल पर नीरज कुमार भड़क गए और उन्होंने कहा, 'क्या रिपोर्टर की गलत रिपोर्टिंग पर संपादक इस्तीफा देता है? मेरे इस्तीफे से कुछ नहीं होगा. अगर मेरे इस्तीफे से ऐसे गुनाह रुक जाए तो हजार बार इस्तीफा दे दूंगा.'
यह सवाल पूछे जाने पर कि घूस देने वाले पुलिसवालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है तो उन्होंने कहा, 'बच्ची के पिता अभी बच्ची के साथ व्यस्त हैं, इसलिए घूस देने वाले पुलिस अधिकारियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. गौरतलब है कि पीड़ित बच्ची के पिता ने कुछ पुलिसवालों पर मुंह बंद करने के एवज में 2,000 रुपये रिश्वत देने की कोशिश का आरोप लगाया था.
दिल्ली में रेप की इतनी घटनाएं होने के बाद भी नीरज कुमार का दावा है कि स्थिति में सुधार हुआ है. पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य अंश:
3.25 PM: अगले 72 घंटे में हम मिसाल पेश करेंगेः नीरज कुमार
3.23 PM: हमसे कोई सात सवाल नहीं पूछे गएः नीरज कुमार
3.21 PM: ऐसी घटना को रोकना आसान नहीं: नीरज कुमार
3.19 PM: रेप की 97 फीसदी घटनाएं निजी स्थानों परः नीरज कुमार
3.19 PM: छेड़छाड़ मामलों में 600 फीसदी बढ़ोतरीः नीरज कुमार
3.19 PM: रेप के मामले में 158.66 फीसदी की बढ़ोतरी हुईः नीरज कुमार
3.19 PM: अगर रुक जाएंगे तो हजार बार इस्तीफाः नीरज कु्मार
3.18 PM: मेरे इस्तीफे से केस सुलझेगा क्या?: नीरज कुमार
3.17 PM: दूसरे की गलती के लिए इस्तीफा क्यों दूं: नीरज कुमार
3.16 PM: मेरे इस्तीफे से क्या ऐसे जुर्म रुक जाएंगेः नीरज कुमार
3.15 PM: मैं इस्तीफा नहीं दूंगाः नीरज कुमार
3.15 PM: आपकी गलती पर संपादक इस्तीफा देता हैः नीरज कुमार
3.15 PM: इस्तीफे के सवाल पर भड़के दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार
3.14 PM: पिता के पास थाने का पूरा स्टाफ जाएगाः नीरज कुमार
3.13 PM: पीड़िता के पिता शिनाख्त के लिए नहीं आ पाएः नीरज कुमार
3.12 PM: रिश्वत देनेवाले पुलिसकर्मियों पहचान नहीं हुईः नीरज कुमार
3.11 PM: ACP के निलंबन पर गर्वनर की मुहरः नीरज कुमार
3.10 PM: गांधीनगर थाने के कई अधिकारी सस्पेंडः नीरज कुमार
3.07 PM: प्रदीप को दिल्ली लाया जा रहा हैः नीरज कुमार
3.06 PM: आरोपी प्रदीप की उम्र 19 साल हैः नीरज कुमार
3.05 PM: गुड़िया से रेप के सात दिन के बाद सामने आए दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार.