गाजियाबाद के विवेकानंद नगर इलाके में बीबीए की एक छात्रा को घर में घुसकर उसी के संबंधी युवक ने गोली मार दी. परिवारवालों का आरोप है कि आरोपी युवक लड़की से जबरन संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था. उसी पर एतराज करने पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
घटना के बाद जहां घायल लड़की निधि अस्पताल में भर्ती है, वहीं परिजनों और आस-पास के लोगों ने आरोपी लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया है. उधर, पुलिस की गिरफ्त में आए लड़के का दावा है कि उसने गोली नहीं मारी है. परिवारवालों की माने तो लड़की को लोनी के राजपुर में रहने वाले उन्हीं के संबंधी राहुल ने गोली मारी है.
दरअसल, रिश्तेदारी होने की वजह से राहुल का निधि के घर आना-जाना था. रात राहुल, निधि से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा. उसने निधि को बुलाया और बाहर के कमरे में उससे बातचीत करने लगा. इसी दौरान निधि के मामा सूरज आहट सुनकर उठ गए. उन्होंने राहुल को घर के बाहरी हिस्से में देखा तो उसे फटकारने लगे. आरोप है कि इसी दौरान राहुल ने तमंचे से गोली चला दी, जो दीवार में लगती हुई निधि को जा लगी.
गोली की आवाज सुनकर इकट्ठा हुए लोगों की मदद से परिवारवालों ने राहुल को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. जहां पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है, वहीं आरोपी राहुल का कहना है कि उसने कोई गोली नहीं चलाई. हालाकि परिवार वाले इसे एक तरफा प्यार का मामला बता रहे हैं, मगर हकीकत क्या है ये पुलिस की जांच से ही साफ होगा.