राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके कनॉट प्लेस में एक महिला कारोबारी के साथ रेप का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को चंडीगढ़ में गिरफ्तार कर लिया है.
#Flash CP rape case: Accused arrested by police in Chandigarh.
— ANI (@ANI_news) April 2, 2016
बिजनेस मीटिंग के लिए मिले थे
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम लगभग आठ बजे उन्हें इस घटना की सूचना मिली. साउथ दिल्ली की रहने वाली 33 साल की इस महिला व्यापारी का आरोप है कि शुक्रवार को वह चंडीगढ़ के रहने वाले एक बिजनेसमैन से मीटिंग के सिलसिले में कनॉट प्लेस आई थी. लंच पर दोनों की मुलाकात हुई थी.
ड्रिंक में मिलाया नशीला पदार्थ
महिला ने शिकायत में कहा है कि आरोपी ने उसकी ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया. इसके बाद वह बेहोशी की हालत में आ गई. इसके बाद आरोपी ने होटल के कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गया. जब महिला को होश आया तो उसने पुलिस को इस घटना की सूचना दी.
पहले से जाननेवाला है आरोपी
महिला ने पुलिस को बताया है कि वह आरोपी को पहले से जानती है. बिजनेस के सिलसिले में पहले भी चंडीगढ़ में दोनों मिल चुके हैं. महिला के आरोपों के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत रेप का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.