scorecardresearch
 

राखी बिड़लान की फिसली जुबान, LG को बताया दुखी सास तो अधिकारियों को कहा खड़ूस ननद

राखी बिड़लान ने दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन एलजी के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए विवादित बयान देते हुए कहा कि, 'उप- राज्यपाल एक ऐसी सास की तरह काम कर रहे हैं जो कभी अपनी बहू से खुश नहीं रहती.

Advertisement
X
राखी बिड़लान
राखी बिड़लान

आम आदमी पार्टी की सरकार, एलजी दफ्तर और आईएएस अधिकारियों के बीच खींचतान और झगड़े का अंत होता नजर नहीं आ रहा है. 'आप' नेताओं और मंत्रियों का एलजी अनिल बैजल पर केंद्र सरकार के इशारों पर काम करने का आरोप लगाना और तंज कसना भी बेहद आम बात हो गई है. इसी बीच दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर और विधायक राखी बिड़लान ने सदन में चर्चा के दौरान एलजी को लेकर एक विवादित बयान दिया.

राखी बिड़लान ने दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन एलजी के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए विवादित बयान देते हुए कहा कि, 'उप- राज्यपाल एक ऐसी सास की तरह काम कर रहे हैं जो कभी अपनी बहू से खुश नहीं रहती. उप- राज्यपाल सब कामों में रोड़ा अटकाते हैं और उसमें खड़ूस ननद का काम हमारे अधिकारी करते हैं.'

Advertisement

राखी बिड़लान द्वारा उपराज्यपाल अनिल बैजल और अधिकारियों के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों पर विपक्ष ने आपत्ति जताई है. नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता ने कहा कि सरकार अभी भी अधिकारियों के साथ टकराव के मूड में ही है और हाल ही में हुए चीफ सेक्रेटरी मामले से उन्होंने कुछ नहीं सीखा है. विजेंदर गुप्ता ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अधिकारियों पर आरोप लगाती रही है.

आपको बता दें कि राखी बिड़लान का विवादित बयान ऐसे वक्त में आया है जब दिल्ली सरकार और अधिकारियों के बीच चीफ सेक्रेटरी की कथित पिटाई को लेकर तनातनी बनी हुई है और पुलिस लगातार आम आदमी पार्टी विधायकों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement