
भारत में मई-जून का महीना चिलचिलाती गर्मी और लू के लिए मशहूर है, लेकिन इस बार ऐसा लग रहा जैसे कैलेंडर से इन महीनों को हटा दिया गया है. मई में मौसम इतना कूल रहा कि पिछले 36 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. जून का पहला दिन ऐसा लग रहा है जैसे फरवरी का महीना चल रहा हो. सुबह-सुबह आसमान में बादल, हल्की बूंदाबांदी और ठंडक भरी हवाएं चल रही हैं. जून के महीने में ऐसा मौसम किसी ख्वाब से कम नहीं है.
जून में फरवरी का सा एहसास
दिल्ली, नोएडा समेत इसके आसपास के इलाकों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और सूरज नदारद है. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी और बारिश भी हो रही है और ठंडी हवाएं फरवरी जैसे खुशनुमा मौसम का एहसास दिला रही हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली में आज, 1 जून को भी बारिश के साथ आंधी के आसार जताए हैं. जून के पहले दिन यानी आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आमतौर पर जून के महीने में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार रहता है.
अपने शहर का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें....
दिल्ली-NCR में आज के मौसम का पूर्वानुमान
| शहर | न्यूनतम तापमान | अधिकतम तापमान | मौसम का हाल |
| दिल्ली | 21 | 35 | बारिश के साथ आंधी |
| नोएडा | 24 | 36 | बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना |
| गाजियाबाद | 24 | 38 |
बादल छाए रहने के साथ एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें Advertisement |
| गुरुग्राम | 20 | 33 | बादल छाए रहने के साथ एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें |
| फरीदाबाद | 22 | 34 | आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं |
हल्के-हल्के बढ़ने लगेगी गर्मी
बता दें कि दिल्ली में आज और कल ऐसा ही मौसम बना रहेगा. कल भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी या हल्की बारिश की हो सकती है. हालांकि इसके बाद दिल्ली का तापमान बढ़ने लगेगा और हल्के-हल्के गर्मी का सितम शुरू हो जाएगा. 7 जून तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सिसय तक पहुंच सकता है.

36 साल में सबसे ठंडा मई महीना
जून के महीने में हर साल दिल्ली में गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ती है. इस दौरान पारा 40-45 डिग्री के पार चला जाता है. लू के थपेड़े लोगों को घरों में बंद होने के लिए मजबूर कर देते हैं लेकिन इस साल उसके उलट मई का महीना 36 सालों में सबसे ठंडा महीना गुजरा. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार 36 साल बाद मई के महीने में औसतन तापमान 36°डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इससे पहले 1987 में मई के महीन में तपमान 36° दर्ज किया गया था. इसकी वजह लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ से हो रही बारिश है.
प्रदूषण में भी सुधार
वहीं, दिल्ली में लगातार एक महीने से हो रही बारिश का असर अब दिल्ली की हवाओं में भी दिखने लगा है. इससे मई के महीने में प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ है और साफ आसमान नजर आने लगा है. 2016 से 2023 तक की तुलना में जनवरी से मई के महीने के बीच इस साल दिल्ली की हवा सबसे साफ रही है. लगातार हो रही बारिश ने आसमान में प्रदूषण की परत को पूरी तरह से धो दिया है.