दिल्ली में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. राजधानी और एनसीआर में 10 अप्रैल को बारिश हो सकती है. इससे चढ़ते पारे को एक बार फिर लगाम लगेगा.
एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है जिसकी वजह से बारिश होगी. इससे पहले भी दिल्ली बेमौसम की बारिश के कई दौर झेल चुकी है.
हालांकि बुधवार को सुबह आसमान साफ है और धूप खिली हुई है. सुबह का तापमान 24 डिग्री के आसपास रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक दिन का तापमान 37 डिग्री के पार भी जा सकता है.
वैसे, पारे का अनुमान बता रहा है कि गर्मी की चुभन भी झेलनी पड़ेगी. लेकिन आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं.