scorecardresearch
 

Budget से पहले राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज- जनता का दर्द नहीं सिर्फ़ अपना ख़ज़ाना दिखता

Budget 2022: एक फरवरी यानी मंगलवार को आम बजट पेश होगा. इससे जनता को कई उम्मीदें हैं. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टैक्स को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि टैक्स की कमाई मोदी सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है.

Advertisement
X
राहुल गांंधी और पीएम नरेंद्र मोदी
राहुल गांंधी और पीएम नरेंद्र मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बजट सत्र का दूसरा भाग 14 मार्च को शुरू होगा
  • राहुल गांधी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

Budget 2022: एक फरवरी यानी कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगी. इस  बजट से हर किसी को उम्मीद है. वहीं राजनीतिक पार्टियां भी इसे अपने नजरिए से देख रही हैं. लिहाजा सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने टैक्स की कमाई को मोदी सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है.

राहुल गांधी ने कहा कि देश की जनता टैक्स वसूली के बोझ से परेशान है, जबकि मोदी सरकार के लिए ये टैक्स की कमाई एक बड़ी उपलब्धि है. साथ ही कहा कि मोदी सरकार को जनता का दर्द नहीं सिर्फ़ अपना ख़ज़ाना दिखता है. इससे नजरिए का अंतर भी साफ तौर पर पता चल जाता है.

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेंगी. कोरोना महामारी के चलते आम आदमी की कमाई बहुत प्रभावित हुई है,  इसलिए इस बार आम आदमी इनकम टैक्स कोई बड़ी घोषणा की उम्मीद कर रहा है. 

31 जनवरी से शुरू हुआ बजट सत्र 
बता दें कि बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो चुका है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित  करते हुए केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र किया. पिछले साल की तरह इस साल भी केंद्रीय बजट पेपरलेस पेश किया जाएगा. केंद्रीय बजट 1 फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा. बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी के बीच होगा. फिर, सत्र के दूसरे भाग के शुरू होने तक लगभग एक महीने का अवकाश होगा. इसके बाद बजट सत्र का दूसरा भाग 14 मार्च को शुरू होगा, जोकि 8 अप्रैल तक चलेगा.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement