दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में सफाई कर्मचारियों को सैलरी न देने और हड़ताल के चलते राजधानी में कूड़े का अंबार लगने के मामले में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को MCD कर्मचारियों के हक में आवाज उठाते हुए कहा कि वह उनके लिए सारा जीवन भी देने को तैयार हैं.
आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच छिड़ी अधिकारों की जंग के बीच राहुल गांधी ने जिस तरह से इंट्री मारी है उसका असर भी दिल्ली की राजनीति में दिखा. शनिवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में सफाई करने पहुंचे AAP कार्यकर्ताओं को विरोध का समाना भी करना पड़ा.
"आगे भी अगर मेरी ज़रुरत पड़ी तो मैं इनके लिये दिन,महीने,साल और अपनी सारी ज़िंदगी देने को तैयार हूँ" https://t.co/enMca5Qt1v
— Office of RG (@OfficeOfRG) June 13, 2015
'जीवन समर्पित करने तो तैयार हूं...'MCD workers thank Rahul Gandhi for supporting their cause pic.twitter.com/Phk9btFTWr
— Office of RG (@OfficeOfRG) June 13, 2015
उन्होंने शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात के दौरान भी कहा था कि केंद्र और केजरीवाल सरकार दोनों एक दूसरे पर आरोप मढ़ रही हैं और इस सब के बीच सिर्फ जनता पिस रही है.