scorecardresearch
 

बोले राहुल गांधी, 'सफाई कर्मचारियों के लिए दे सकता हूं सारी जिंदगी'

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में सफाई कर्मचारियों को सैलरी न देने और हड़ताल के चलते राजधानी में कूड़े का अंबार लगने के मामले में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को MCD कर्मचारियों के हक में आवाज उठाते हुए कहा कि वह उनके लिए सारा जीवन भी देने को तैयार हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष (फाइल)
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष (फाइल)

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में सफाई कर्मचारियों को सैलरी न देने और हड़ताल के चलते राजधानी में कूड़े का अंबार लगने के मामले में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को MCD कर्मचारियों के हक में आवाज उठाते हुए कहा कि वह उनके लिए सारा जीवन भी देने को तैयार हैं.

आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच छिड़ी अधिकारों की जंग के बीच राहुल गांधी ने जिस तरह से इंट्री मारी है उसका असर भी दिल्ली की राजनीति में दिखा. शनिवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में सफाई करने पहुंचे AAP कार्यकर्ताओं को विरोध का समाना भी करना पड़ा.

 

'जीवन समर्पित करने तो तैयार हूं...'
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों का साथ निभाने का वादा करते हुए कहा, 'एक दिन, एक महीने या एक साल के लिए नहीं, मैं उनके लिए अपना जीवन समर्पित करने को तैयार हूं.' उन्होंने शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात के दौरान भी कहा था कि केंद्र और केजरीवाल सरकार दोनों एक दूसरे पर आरोप मढ़ रही हैं और इस सब के बीच सिर्फ जनता पिस रही है.

 

Advertisement
Advertisement