scorecardresearch
 

पुनीत-मनिका में क्यों हुई थी लड़ाई? क्या है 2 करोड़ का मामला, आखिरी रात क्या-क्या हुआ... शादी-तलाक और सुसाइड की Inside story

दिल्ली के पुनीत खुराना सुसाइड केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पारिवारिक झगड़े से शुरू हुआ मामला अब बिजनेस डील और दो करोड़ के लेनदेन पर आ गया है. पीड़ित परिवार ऑडियो और वीडियो के जरिए दावा कर रहा है कि मनिका और उसके परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर पुनीत ने अपनी जान दी है.

Advertisement
X
पुनीत-मनिका अलग रह रहे थे (फाइल फोटो)
पुनीत-मनिका अलग रह रहे थे (फाइल फोटो)

दिल्ली में कारोबारी पुनीत खुराना के सुसाइड केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. साल 2024 की आखिरी दिन 31 दिसंबर को दिल्ली के कल्याण विहार इलाके में पुनीत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, उनका पत्नी मनिका पाहवा से विवाद चल रहा और दोनों ने तलाक के लिए अपील दे रखी थी. अब पुनीत के परिवार का आरोप है कि उसने अपने ससुरालवालों के दबाव में आकर ऐसा खौफनाक कदम उठाया. साथ ही इस पूरे मामले में 2 करोड़ की एक प्रॉपर्टी का झगड़ा भी सामने आया है. इस पूरे मामले की सिलसिलेवार कहानी आपको बताते हैं.

घर में फांसी लगाकर दी जान

पुलिस को 31 दिसंबर शाम 4 बजे के करीब सूचना मिली थी कि कल्याण विहार में पुनीत खुराना नाम के शख्स ने अपने घर पर सुसाइड कर लिया है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बरामद किया जिसके गले पर निशान थे. जाहिर है कि पुनीत ने फांसी लगाकर जान दी. इसके बाद पुलिस ने मृतक का फोन और संबंधित सामान कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी.

पुलिस के मुताबिक गुरुवार को पुनीत खुराना का पोस्टमार्टम होना है और इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी. इस मामले में अब तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट, लोगों के बयान और सबूतों को आधार बनाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आखिरी कॉल पर हुआ था झगड़ा

Advertisement

सुसाइड से करीब 12 घंटे पहले रात 3 बजे पुनीत ने अपनी पत्नी मनिका को फोन किया था जिसमें दोनों के बीच हुई गाली-गलौज का ऑडियो भी सामने आया है. इस ऑडियो में पुनीत ने पत्नी को आखिरी बार कॉल करते हुए बिजनेस को लेकर बात की थी. मनिका इसमें कहते हुए सुनाई दे रही है कि तुझे मारकर हाथ गंदे नहीं करने, साथ ही वो कह रही है भिखारी तुझसे मैंने क्या मांगा. मनिका ने इस कॉल के दौरान पुनीत पर दूसरी लड़कियों से मिलने का आरोप भी लगाया है.

ये भी पढ़ें: 'तुझे मारकर हाथ गंदे नहीं करने...', पत्नी बोली, तलाक पर रात 3 बजे हुई बात और कारोबारी ने कर ली खुदकुशी

गौर करने वाली बात ये है कि पुनीत और मनिका तलाक के लिए अपील कर चुके थे और अलग रह रहे हैं. फिर भी आधी रात को हुई इस फोन कॉल में मनिका कहती है कि हमने तलाक के लिए अपील की है लेकिन हम बिजनेस पार्टनर हैं और वो बिजनेस अलग है. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि बिजनेस के एंगल से भी इस सुसाइड केस की जांच की जा रही है. आखिर दोनों के बीच क्या बिजनेस डील थी जिसपर मनिका अपना हक जमा रही है. परिवार का भी आरोप है कि अलग रहने के बावजूद मनिका, पुनीत से अपना हिस्सा मांगती थी.

Advertisement

'दो करोड़ देने से मुकरे ससुर'

पुनीत के परिवार का आरोप यह भी है कि मनिका के नाम रजिस्टर्ड घर के बदले उसके पिता जगदीश पाहवा ने पुनीत को दो करोड़ रुपये देने की बात कही थी. लेकिन वह बाद में इससे मुकर गए. पुनीत के परिवार ने इसके सबूत के तौर पर 12 अक्टूबर 2023 का एक वीडियो क्लिप भी दिया है जिसमें पुनीत अपने ससुर जगदीश पाहवा से बातचीत करता दिख रहा है. इस वीडियो को लेकर परिवार ने दावा किया मनिका के घरवाले पुनीत को लगातार धमकियां देते थे और उसपर दबाव बना रहे थे. इन सब बातों से पुनीत मानसिक तौर पर काफी परेशान था जिसके बाद उसने सुसाइड करने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें: 'भाभी ने भाई से कहा कि हिम्मत है तो सुसाइड कर लो...', पुनीत की बहन का दावा
 

पुनीत की शादी साल 2016 में मॉडल टाउन की रहने वाली मनिका पाहवा से हुई थी. शुरुआत में सब ठीक चल रहा था, लेकिन उसके बाद पति-पत्नी में विवाद होने लगा. पुनीत दो साल तक माता-पिता से अलग पत्नी के साथ रहा, लेकिन इसके बाद जब मनिका से उसकी नहीं बनी तो वह घर आ गया और मनिका अपने माता-पिता के घर चली गई. इसके बाद दोनों ने कोर्ट में तलाक का केस दाखिल कर दिया था. जानकारी यह भी है कि पुनीत और मनिका शादी से पहले ही एक-दूसरे को जानते थे. शादी के बाद दोनों ने मिलकर एक कैफे भी शुरू किया था लेकिन कुछ दिन चलने के बाद वह बंद हो गया. 

Advertisement


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement